चान्हो : थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. तीन की हालत गंभीर है. इन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना दोपहर करीब तीन बजे बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर बढ़ैया मोड़ के निकट हुई.
Advertisement
कार-टेंपो की टक्कर में आठ घायल
चान्हो : थाना क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. तीन की हालत गंभीर है. इन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना दोपहर करीब तीन बजे बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर बढ़ैया मोड़ के निकट हुई. यहां […]
यहां दो बाइक के बीच टक्कर में एक ही बाइक पर सवार संदीप उरांव, दुर्गा उरांव, सरिता उरांव तथा सावित्री उरांव घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे खलारी डीएसपी ने ग्रामीणों की मदद से इन्हें मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. संदीप व दुर्गा महथा टोली तथा सरिता व सावित्री रोल हुटरी की रहनेवाली हैं. दूसरी घटना शाम करीब पांच बजे बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर ही लुकैया ढोढ़ा के समीप घटी.
यहां कार व टेंपो की टक्कर के बाद टेंपो सड़क पर पलट गया. जिससे चालक बुढ़मू निवासी लक्ष्मण यादव (30 वर्ष) सहित उस पर सवार चंदवा बेलगड़ा के कर्मदेव मुंडा (40 वर्ष), उसकी पत्नी देवंती मुंडा (35 वर्ष) व तीन वर्षीय पुत्री अंजना कुमारी, खलारी के नरेश कुमार (40 वर्ष) व उसकी पत्नी अनिता देवी (25 वर्ष) तथा खलारी गुलजारबाग के ही दो भाई अरविंद लोहरा (12 वर्ष) व आशीष लोहरा (15 वर्ष) घायल हो गये. लक्ष्मण यादव, कर्मदेव मुंडा व अनिता देवी की हालत गंभीर है.
इन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स भेजा गया है. जानकारी के अनुसार टेंपो खलारी से बीजूपाड़ा आ रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रही कार से टक्कर के बाद सड़क पर पलट गया. उस पर सवार लोग नीचे दब गये. राहगीरों ने टेंपो को सीधा कर दबे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement