Advertisement
रांची : लोगों में दिख रहा जुर्माने का खौफ, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, डीएल और इंश्योरेंस के लिए भीड़
रांची : एक सितंबर से देश भर में लागू हुए मोटरयान (संशोधन) बिल का खौफ लोगों पर साफ दिख रहा है. ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस आदि को लेकर लोगों में भागमभाग मची हुई है. जिधर जायें, हर ओर भीड़ दिख रही है. जिला परिवहन कार्यालय, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र और इंश्योरेंस केंद्र […]
रांची : एक सितंबर से देश भर में लागू हुए मोटरयान (संशोधन) बिल का खौफ लोगों पर साफ दिख रहा है. ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस आदि को लेकर लोगों में भागमभाग मची हुई है.
जिधर जायें, हर ओर भीड़ दिख रही है. जिला परिवहन कार्यालय, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र और इंश्योरेंस केंद्र पर शुक्रवार को लोगों की लंबी कतार दिखी. पहले से जागरूक लोग आसानी से अपना दस्तावेज बनवा लेते थे. लेकिन वैसे लोग जिनकी गाड़ी बिना दस्तावेज के चल रही थी, वे लोग ज्यादा परेशान हैं.
क्योंकि दस्तावेज नहीं रहने पर उन्होंने भारी शुल्क चुकाना पड़ेगा. शहर के वाहन प्रदूषण जांच केंद्र में शुक्रवार को लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी. डीपीएस स्कूल के सामने स्थित शांभवी फ्यूल सेंटर के प्रदूषण जांच केंद्र में एक सितंबर के पहले हर दिन औसतन चार से 30 वाहन जांच के लिए पहुंचते थे. एक सितंबर से हर दिन एक केंद्र पर 200 से अधिक वाहनों की प्रदूषण जांच हो रही है. यही स्थिति अन्य प्रदूषण केंद्रों की है. भीड़ इतनी है कि हर केंद्र पर लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इसकी वैधता छह माह की है.
जिला परिवहन कार्यालय में लंबी लाइन
रांची जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा दिख रहा है. हर दिन लर्निंग लाइसेंस बनाने वालों की लंबी लाइन लग रही है. भीड़ इतनी है कि लोगों को काम कराने में पसीने छूट रहे हैं.
सबसे अधिक मोटरसाइकिल इंश्योरेंस की बढ़ी भीड़
डंगराटोली स्थित ओरियंटल इंश्योरेंस के सीनियर ब्रांच मैनेजर देबाशीष देब कहते हैं कि एक सितंबर के पहले हर दिन लगभग 30-35 वाहनों का इंश्योरेंस किया जाता था. आज यह संख्या बढ़ कर हर दिन की लगभग 65-70 हो गयी है. इसमें लगभग 80 प्रतिशत इंश्योरेंस मोटरसाइकिल के हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement