रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा ली जा रही पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में सरकार द्वारा उम्रसीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2013 किये जाने का कई छात्रों ने विरोध किया है. छह जून को कई छात्रों ने जेपीएससी कार्यालय के समक्ष जम कर प्रदर्शन और हंगामा किया. छात्रों का कहना था कि जेपीएससी चौथे सिविल सेवा संयुक्त परीक्षा में कट ऑफ डेट 2006 रखा गया था.
पांचवीं सिविल सेवा में कट ऑफ डेट वर्ष 2007 रखने के बजाय 2013 रख दिया गया है, जो अनुचित है. इससे छात्रों का कई साल बरबाद हो जा रहा है. सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्रसीमा भी 40 से घटा कर 35 कर दिया गया है. छात्र नेता ने कहा कि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सरकार का यह निर्णय गैर जिम्मेदाराना है. बाद में छात्र नेता मनोज कुमार के नेतृत्व में छात्र जेपीएससी अध्यक्ष से मिले और कई मांगें रखीं.
इनमें कट ऑफ डेट 2007 रखने, अधिकतम उम्रसीमा 40 वर्ष करने, परीक्षा में शामिल होने का अवसर बढ़ाने, पीटी रिजल्ट एपयरिंग का 10 प्रतिशत निकालना शामिल है. रिजल्ट में स्केलिंग पद्धति समाप्त करने की भी मांग की गयी. अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि उनकी सभी मांगों से सरकार को अवगत करा दिया जायेगा. अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है. सरकार से दिशा-निर्देश मिलने के बाद विज्ञापन जारी किया जायेगा. मौके पर अमलेश, रवींद्र, शेखर, रवि, संदीप, अनिल, अनूप, रितेश, राकेश, दीपांकर, दिवेंदु, अजमल, विनोद, शंकर, गोपाल, शशि आदि मौजूद थे.