Advertisement
रांची : शहीद की पुत्री से मारपीट दी जान मारने की धमकी
रांची : शहीद अशोक गिरि की पुत्री व मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज की इंटर की छात्रा अंकिता कुमारी के साथ कॉलेज के सामने ही तीन युवकों ने बाल खींच कर मारपीट की, गाली दी व पेट में चाकू सटा कर जान से मारने की धमकी दी़ मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक दुर्गा के दोस्त हैं. […]
रांची : शहीद अशोक गिरि की पुत्री व मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज की इंटर की छात्रा अंकिता कुमारी के साथ कॉलेज के सामने ही तीन युवकों ने बाल खींच कर मारपीट की, गाली दी व पेट में चाकू सटा कर जान से मारने की धमकी दी़
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक दुर्गा के दोस्त हैं. दुर्गा, अंकिता के साथ कॉलेज में पढ़ती है. सोमवार की सुबह दस बजे हुई घटना के समय थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी़ भीड़ जमा हो गयी.
इसके बाद आरोपी स्कूटी पर बैठ कर भाग गये़ बताया जाता है कि कुछ शिक्षक भी तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं की़ इस संबंध में छात्रा के बयान पर कोतवाली थाना में दुर्गा व उसके मित्र अभय राज, माेनू व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ आरोपी न्यू मधुकम के शैतान चौक के पास के रहनेवाले है़ं
छात्रा की मां मंजू देवी वर्तमान में झारखंड पुलिस में एएसआइ है़ मधुकम निवासी अंकिता ने प्राथमिकी में लिखा है कि दुर्गा पिछले एक महीना से उससे गाली गलौज कर रही है और धमकी दे रही थी़ सोमवार की सुबह वह 7:25 बजे कॉलेज आयी थी़ क्लास में भी दुर्गा उसे गाली दे रही थी़ दस बजे वह अपनी सहेलियों के साथ बाहर निकल रही थी उसी समय दुर्गा के दोस्त आये और सभी को धक्का दे दिया़
उसके बाद बाद गाली देते हुए बाल खींच कर मारपीट करने लगे़ भीड़ जुटने पर वे लोग भाग गये़ उसके बाद अंकिता ने मंजू देवी को सूचना दी़ उसके बाद उनके साथ कोतवाली थाना पहुंच कर जानकारी दी़ इधर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement