Advertisement
रांची :खेलगांव के पास छीन ली चेन
रांची :सोमवार को शिव नगर पाहन टोली की अन्नपूर्णा देवी स्कूटी से जा रही थीं. दोपहर करीब दो बजे जैसे ही गाड़ी गांव होते हुए खेलगांव थाना के समीप पहुंचने ही वाली थी कि पीछे से ब्लू रंग की अपाची बाइक से दो अपराधी उनके पास पहुंचे. वे कुछ समझ पातीं इससे पहले ही बाइक […]
रांची :सोमवार को शिव नगर पाहन टोली की अन्नपूर्णा देवी स्कूटी से जा रही थीं. दोपहर करीब दो बजे जैसे ही गाड़ी गांव होते हुए खेलगांव थाना के समीप पहुंचने ही वाली थी कि पीछे से ब्लू रंग की अपाची बाइक से दो अपराधी उनके पास पहुंचे. वे कुछ समझ पातीं इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अन्नपूर्णा के गले पर हाथ मार दिया.
अचानक हुए हमले से अन्नपूर्णा संभल पाती तब तक अपराधी उनके गले को लहूलुहान कर सोने की चेन छीन फरार हो गये. पीड़िता के मुताबिक बाइक संभवत: नयी थी. क्याेंकि उस पर नंबर भी नहीं था. घटना के बाद अपराधी टाटीसिल्वे की ओर तेजी से भागे. जिस जगह पर घटना हुई है वहां से चंद कदम पर दुकानें हैं.
दुकान से कुछ दूरी पर ही खेलगांव थाना है. मामले में पीड़िता के पति कृष्णा राणा ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई उस समय वे किसी काम से रामगढ़ गये हुए थे. उनकी पत्नी ने फोन पर घटना की जानकारी दी. मालूम हो कि इससे पूर्व टाटीसिल्वे की एक युवती स्कूटी से कोकर से घर जा रही थी तभी खेलगांव थाना के गोल चक्कर के समीप अपराधियों ने उसका बैग उड़ा लिया था. इस मामले में लापरवाही बरतने पर थाने के अफसर पर कार्रवाई भी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement