रांची : नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में इसी ट्रेन के एसी थ्री कोच (बी-9) के टीटीई सरोज कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. टीटीई को सहयोग करने का आरोप पैंट्रीकार स्टाफ पर भी लगा है. रेलवे ने जांच के आदेश दिये थे. महिला की परिचित ने मंगलवार रात ट्वीट करके छेड़खानी का आरोप लगाया था.
नशीला आइस्क्रीम खिलाकर की छेड़खानी : नयी दिल्ली से रांची आ रही है युवती ने आरोप लगाया है कि ट्रेन में टीटीई और पैंट्रीकार के स्टॉफ ने उसे नशीला आइस्क्रीम खिला दिया था. आइस्क्रीम खाने के बाद वह बेहोश हो गयी थी. होश में आने पर उनके साथ गलत होने का पता चला. इसके बाद उसके परिचित ने ट्वीट कर इसकी शिकायत रेलमंत्री, मंत्रालय समेत अन्य वरीय अधिकारियों को की.
इसके बाद रेलवे के टीटीई को तत्काल निलंबित कर दिया गया. एडीजी रेल प्रशांत कुमार सिंह ने कहा है कि पीड़िता की ओर से कोई शिकायत जीआरपी में दर्ज नहीं करायी गयी है. लेकिन मामला प्रकाश में आने के बाद दो महिला अफसरों को पीड़िता के पास भेजा गया.