Advertisement
रांची : अपने हिस्से के फ्लैट में लोगों को पजेशन दे दिया है : मनोज पांडेय
रांची : ड्रीम सिटी के बिल्डर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से के 22 फ्लैट में लोगों को पजेशन दे दिया है. इस संबंध में लोगों ने 17 जून 2017 को बकायदा थाने में भी सूचना दी है. लोगों ने थाने में लिखित तौर पर सूचना दी थी कि खेलगांव में ड्रीम […]
रांची : ड्रीम सिटी के बिल्डर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से के 22 फ्लैट में लोगों को पजेशन दे दिया है. इस संबंध में लोगों ने 17 जून 2017 को बकायदा थाने में भी सूचना दी है. लोगों ने थाने में लिखित तौर पर सूचना दी थी कि खेलगांव में ड्रीम सिटी में फ्लैट की चाबी बिल्डर मनोज कुमार पांडेय से लिया गया है.
घर में सामान रख कर ताला भी लगा दिया है. लिखित सूचना में नाम व फ्लैट नंबर भी दर्ज है. श्री पांडेय शुक्रवार को प्रभात खबर में ‘चार साल से अपने ड्रीम हाउस के लिये खा रहे दर-दर की ठोकरें’ शीर्षक से प्रकाशित खबर पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में जमीन मालिक रमा देवी के साथ एग्रीमेंट हुआ था. वर्ष 2012 में नक्शा पास हुआ.
जमीन मालिक के हिस्से आये 14 फ्लैट
इस प्रोजेक्ट में जमीन मालिक का 39 प्रतिशत और बिल्डर मनोज कुमार पांडेय का 61 प्रतिशत शेयर था. इस आधार पर 36 फ्लैट में 22 मनोज कुमार पांडेय व 14 जमीन मालिक के हिस्से में आया.
लेकिन, आज तक जमीन मालिक के द्वारा मुझे रजिस्ट्री का पावर नहीं दिया गया. इसके बावजूद हमने वर्ष 2015 में भवन तैयार कर दिया था. लोग रह रहे हैं. चार साल से मेरा 1 करोड़ 37 लाख रुपये बकाया है. अब तक मेरा बकाया नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि जमीन मालिक द्वारा क्यों नहीं रजिस्ट्री का पावर दिया जा रहा है, समझ में नहीं आता है. फिलहाल, मामला कोर्ट में लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement