24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुआवजा के लिए करें कार्रवाई

बीमारी से मजदूरों की मौत पर पीएमओ का निर्देश रांची : प्रधानमंत्री को हटिया कामगार यूनियन (एटक) के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने पत्र लिखा था. इस पर संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखंड को पत्र लिखकर एचइसी में पेशा से संबंधित रोग से मरनेवाले मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा देने […]

बीमारी से मजदूरों की मौत पर पीएमओ का निर्देश
रांची : प्रधानमंत्री को हटिया कामगार यूनियन (एटक) के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने पत्र लिखा था. इस पर संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखंड को पत्र लिखकर एचइसी में पेशा से संबंधित रोग से मरनेवाले मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा देने के लिए नियमानुकूल कार्रवाई करने एवं अवगत कराने को कहा है.
वहीं, पीएमओं के पत्र के बाद श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त श्रमायुक्त, झारखंड ने क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने व अवगत कराने की बात कही है. मालूम हो कि हटिया कामगार यूनियन ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा था कि एचइसी के एफएफपी के 05 शॉप में पिछले पांच वर्षों में 22 मजदूर पेशा से संबंधित बीमारी से मर गये हैं. लेकिन उनके आश्रितों को नौकरी व मुआवजा प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया. मजदूर सिलिकोसिस, टीवी, दमा, ब्रोकाइटिश के अलावे हृदय रोग, आंख एवं कान की बीमारी से ग्रस्त थे.
यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने बताया कि मरने वाले मजदूरों में सुकरा उरांव, जिगन उरांव, सूरज कच्छप, लवद गोप, जुगल नायक, सुशील बारला, बरतू नायक, एसएन ठाकुर, सुखराज बारा, शीलू नागद्वार, शिव रतन महतो, भुखन तिर्की, मांगू टोपो, अर्जुन उरांव, बिरसा उरांव, पीएस तिर्की, डोमा मुंडा, मनसुख भुइया एवं आर नायक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें