Advertisement
लापुंग :जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला
लापुंग : डाड़ी पंचायत के अकरोमा साकेटोली में अपने रिश्तेदार के घर रह रहे गौदरा उरांव (40) को जंगली हाथी ने कुचल कर मार दिया. घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार गांव में ईख खेत में जंगली हाथी आ गया था. जिसे चार-पांच ग्रामीण भगाने लगे. इसी क्रम में गौदरा एक झाड़ी में गिर […]
लापुंग : डाड़ी पंचायत के अकरोमा साकेटोली में अपने रिश्तेदार के घर रह रहे गौदरा उरांव (40) को जंगली हाथी ने कुचल कर मार दिया. घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार गांव में ईख खेत में जंगली हाथी आ गया था. जिसे चार-पांच ग्रामीण भगाने लगे. इसी क्रम में गौदरा एक झाड़ी में गिर गया. उसे हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गौदरा उरांव मूल रूप से कर्रा प्रखंड के कुदा गांव का निवासी था.
वह बचपन से साकेटोली में विश्वास होरो उर्फ विश्वा होरो अपने रिश्तेदार के घर में रहता था. सूचना मिलने पर लापुंग थाना प्रभारी ने पंचनामा कर शव को कब्जे में कर लिया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को रिम्स रांची भेजा जायेगा. जानकारी मिलने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रामाशीष व जिप सदस्य बांदे हेरेंज गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही. गांव में हाथी आने से ग्रामीण दहशत में हैं. उन्होंने वन विभाग से उचित कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement