27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : प्रति एकड़ पांच हजार रुपये मिलेंगे 35 लाख किसानों को

रांची़ : मुख्यमंत्री कृषि अाशीर्वाद योजना के तहत राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता दिये जाने की शुरुआत 10 अगस्त से होगी. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास संयुक्त रूप से इस योजना की शुरुआत करेंगे. कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. वह विभागीय सचिव […]

रांची़ : मुख्यमंत्री कृषि अाशीर्वाद योजना के तहत राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता दिये जाने की शुरुआत 10 अगस्त से होगी. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास संयुक्त रूप से इस योजना की शुरुआत करेंगे. कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. वह विभागीय सचिव पूजा सिंघल व अन्य अधिकारियों के साथ सूचना भवन में अपने विभाग की उपलब्धियां गिना रहे थे. सहकारी बैंक से गलत तरीके से लिये गये लोन तथा एनपीए के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मंत्री व अधिकारियों ने कहा कि लोन संबंधी गड़बड़ी वर्ष 2006 से चल रही है तथा एनपीए राशि 80 के दशक की भी है.
राशि की वसूली हो रही है तथा पैसे नहीं देने वालों पर कार्रवाई होगी. मंत्री ने कहा कि सीबीआइ सहित किसी अन्य जांच एजेंसी को मामला देने से हमने मना नहीं किया है. पर पहले हम प्रयास कर लें. वित्त विभाग सहकारी बैंक की सभी शाखाअों का अॉडिट कर रहा है. गुमला में करीब चार करोड़ का घपला करनेवाले बैंक मैनेजर से 2.29 करोड़ की वसूली कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें