Advertisement
रांची : राष्ट्र सर्वोपरि का दिया संदेश
युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए विद्यार्थी परिषद एक से 10 तक चलायेगा सेल्फी विद कैंपस अभियान रांची : युवाओं को राष्ट्र सर्वोपरि का पाठ पढ़ाने के लिए अभाविप एक से 10 अगस्त तक सेल्फी विद कैंपस अभियान चलायेगी. इस कार्य को पूरा करने के लिए एबीवीपी की प्रांतस्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला सोमवार को […]
युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए विद्यार्थी परिषद एक से 10 तक चलायेगा सेल्फी विद कैंपस अभियान
रांची : युवाओं को राष्ट्र सर्वोपरि का पाठ पढ़ाने के लिए अभाविप एक से 10 अगस्त तक सेल्फी विद कैंपस अभियान चलायेगी. इस कार्य को पूरा करने के लिए एबीवीपी की प्रांतस्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला सोमवार को रांची प्रेस क्लब सभागार में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि के तौर पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने सदस्यों को बताया कि कैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल युवाओं तक अपनी बातों को आसानी से पहुंचाने के लिए किया जा सकता है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में स्टूडेंट्स के बीच सेल्फी विद कैंपस अभियान की शुरुआत की गयी.
वहीं महिला कॉलेज में छात्राओं से संगठन से जुड़ने और इस अभियान में अपनी भूमिका बढ़ाने की अपील की गयी. पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रांत प्रमुख डाॅ. श्रवण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रो नाथू गाड़ी, प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रदेश सह मंत्री दीपेश कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विशाल सिंह, विभाग प्रमुख डाॅ. महाराज सिंह, महानगर अध्यक्ष डाॅ. पंपा सेन विश्वास, अवधेश ठाकुर, कृष्णा मिश्रा, नेहा मार्डी, रोहित दूबे, रेणुका कुमारी, मुक्ता नारायण, दिशा दिव्या,अनुराधा कुमारी, गणेश यादव और अमित दूबे आदि सहित पूरे प्रांत से 80 कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
एक से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा अभियान : पिछले वर्ष अभाविप का सेल्फी विद कैंपस अभियान काफी सफल रहा था, जिसका उद्देश्य देश के सभी कैंपसों में प्लस टू विद्यालय के ऊपर के संस्थानों में विद्यार्थी परिषद का संपर्क सुनिश्चत करना था. अभाविप का यह राष्ट्रव्यापी अभियान पूरे देश में संयुक्त रूप से फिर एक से 10 अगस्त तक चलाया जायेगा, जिसमें नया विंग बनाने के साथ एक सेल्फी खींचने की योजना है. झारखंड में कुल 1095 प्लस टू, आइटीआइ,पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसका आयोजन होना है. अभियान के तहत अभाविप उन सभी संस्थानों में अपना संपर्क बढ़ाना चाहती है, जहां वह अब तक पहुंच नहीं सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement