रांची : राज्य के 136 बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए रांची विवि द्वारा करायी गयी काउंसेलिंग में शनिवार को कुल 13 हजार 600 सीटों में 3276 सीटें खाली रह गयीं. 28 जुलाई को विवि द्वारा विशेष काउंसेलिंग करायी जा रही है. इसमें वैसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जो किसी कारणवश काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये या फिर निर्धारित शुल्क जमा नहीं कर पाये.
Advertisement
रांची : बीएड काउंसेलिंग में 3276 सीटें खाली रहीं, आज अंतिम मौका
रांची : राज्य के 136 बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए रांची विवि द्वारा करायी गयी काउंसेलिंग में शनिवार को कुल 13 हजार 600 सीटों में 3276 सीटें खाली रह गयीं. 28 जुलाई को विवि द्वारा विशेष काउंसेलिंग करायी जा रही है. इसमें वैसे विद्यार्थियों को शामिल किया गया है, जो किसी कारणवश काउंसेलिंग के […]
ऐसे विद्यार्थियों के लिए 27 जुलाई को पोर्टल खोला गया, जो 28 जुलाई की सुबह आठ बजे तक खुला रहेगा. जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया होगा, वह 28 जुलाई को सुबह नौ बजे से आर्यभट्ट सभागार में विशेष काउंसेलिंग में हिस्सा लेकर बची हुई सीट पर नामांकन ले सकते हैं. शनिवार को कुल 10 हजार 324 सीटें फुल हो गयीं.
कुल 136 बीएड कॉलेजों में पूरे राज्य में 27 बीएड कॉलेज में ही सभी सीटें फुल हो पायीं. अन्य कॉलेजों में कई सीटें रिक्त रह गयी हैं. अधिकतर कॉलेज में अनारक्षित की सीटें फुल हो गयी हैं. अनारक्षित 6279 सीटें फुल हो गयीं, जबकि बीसी वन की 826 सीट, बीसी टू की 588 सीट, एससी की 588 सीट अौर एसटी की 2043 सीटें भर गयीं. विवि में 15 से 27 जुलाई तक काउंसेलिंग निर्धारित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement