Advertisement
मांडर : विपक्षी दल सड़क पर उतरे
मांडर : सोनभद्र की घटना, जमीन अधिग्रहण का विरोध तथा मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग को लेकर झाविमो व प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पूर्व कार्यकर्ताअों ने ब्लॉक रोड से पुतले के साथ जुलूस निकाला. इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की. टांगरबसली […]
मांडर : सोनभद्र की घटना, जमीन अधिग्रहण का विरोध तथा मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग को लेकर झाविमो व प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पूर्व कार्यकर्ताअों ने ब्लॉक रोड से पुतले के साथ जुलूस निकाला. इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की.
टांगरबसली मोड़ पर पुतला दहन किया. मौके पर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष जमील मलिक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शमीम अख्तर, जिप सदस्य सुनील उरांव, अली अंसारी, शमीम अख्तर, नीलांबर सिंह, तबारक खान, मंगा उरांव, महादेव भगत, रंथेश्वर साहू, कयूम अंसारी, झिरगा टानाभगत, मजीद अंसारी, अभय खलखो, गीता टोप्पो, चिंतामणि उरांव, विश्वास उरांव, सोमरा उरांव, शिबू तिर्की, हबीब अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. इधर, इटकी में भी झाविमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व राजेन किस्पोट्टा ने किया.
प्रदर्शन में रहमतुल्ला अंसारी, अबू माज, अबरार आलम, राजेश तिर्की, अजय लकड़ा, चारों लकड़ा, हाजी अली हसन, लखन उराव, जुलकर नैन, अजय मिंज, राजू परधिया, फिरोज मंसूरी, जैतून तिर्की, छोटन लोहरा, सकूल तिग्गा सहित अन्य शामिल थे. वहीं बेड़ो में झाविमो अजा मोर्चा ने महावीर चौक पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंका.
मोर्चा के अध्यक्ष पंचु मिंज ने कहा कि सरना सनातन एक हैं का नारा देकर भाजपा ने आदिवासियों का वोट लिया और अब भाजपा शासित राज्यों में ही आदिवासियों की निर्मम हत्या हो रही है. प्रो करमा उरांव ने भी विचार रखे. इससे पूर्व कार्यकर्ताअों ने महादानी मैदान से जुलूस निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement