Advertisement
नामकुम रिंग रोड पर महिला मित्र के साथ गये युवक को अपराधियों ने मारी गोली
बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम गोली आकाश के जबड़े को छेदती हुई पार हो गयी रांची : महिला मित्र के साथ नामकुम रिंग रोड पर घूमने गये युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना कोका कोला गोदाम के समीप शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे घटी. घटना को बाइक […]
बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
गोली आकाश के जबड़े को छेदती हुई पार हो गयी
रांची : महिला मित्र के साथ नामकुम रिंग रोड पर घूमने गये युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना कोका कोला गोदाम के समीप शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे घटी. घटना को बाइक सवार दो युवकों ने अंजाम दिया. घायल युवक जोरार निवासी आकाश कुमार सिंह है. गोली आकाश के जबड़े के आर-पार हो गयी. आकाश को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
घायल की मां सविता देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आकाश का पूरा परिवार पुरुलिया रोड के जोरार स्थित आशादीप अपार्टमेंट में रहता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे आकाश अपने दोस्त अशोक कुमार सिंह के साथ अपनी कार जेएच-01-सीए- 5991 लेकर घर से निकला था. इसके बाद आकाश ने अशोक को कहीं रास्ते में छोड़ दिया और अपनी महिला मित्र को कार में बैठा कर रिंग रोड की ओर घूमने चला गया.
रिंग रोड में उसकी कार का पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने कोका कोला गोदाम के समीप उसकी कार रुकवायी और दो गोली चलायी. पहली गोली कार के शीशे पर लगी, जबकि दूसरी गोली आकाश के जबड़े को छेदती हुई पार हो गयी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले. इसके बाद आकाश कार से निकलकर गोदाम की ओर भागा. उस वक्त लड़की कार में ही मौजूद थी. बाद में मौके पर उसके परिजन पहुंचे और उसे साथ ले गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आकाश को मेडिका में भर्ती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement