Advertisement
रांची : डॉ एसएम अब्बास अध्यक्ष व डॉ संतोष महासचिव बने
डीएसपीएमयू शिक्षक संघ का चुनाव डॉ धनंजय वासुदेव व डॉ अभय कृष्ण सिंह उपाध्यक्ष चुने गये रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एसएम अब्बास चुने गये. इस पद के लिए तीन उम्मीदवार खड़े थे. डॉ अब्बास को 37 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे डॉ राजीव रंजन […]
डीएसपीएमयू शिक्षक संघ का चुनाव
डॉ धनंजय वासुदेव व डॉ अभय कृष्ण सिंह उपाध्यक्ष चुने गये
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ एसएम अब्बास चुने गये. इस पद के लिए तीन उम्मीदवार खड़े थे. डॉ अब्बास को 37 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे डॉ राजीव रंजन को 21 व तीसरे स्थान पर डॉ जेपी शर्मा को नौ मत मिले हैं. वहीं डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी व डॉ अभय कृष्ण सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष, डॉ संतोष कुमार पांडेय निर्विरोध महासचिव व डॉ टीएनएस मुंडा निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गये हैं. संघ के पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा.
संयुक्त सचिव डॉ अनुपम कुमार व डॉ शालिनी लाल चुने गये. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया़ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सात उम्मीदवारों का चयन किया गया. इनमें राजेश कुमार सिंह, डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ सजलेंदु घोष, डॉ नमिता लाल, डॉ विनय भरत, डॉ रेखा झा व डॉ रीना नंद शामिल हैं.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में पहली बार शिक्षक संघ का चुनाव हुआ है. चुनाव अधिकारी रांची विवि स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ संजय मिश्र को बनाया गया था. इनकी देखरेख में ही संघ का चुनाव 18 जुलाई को विवि परिसर में हुआ. चुनाव में 67 वोटरों ने वोट दिया. मतगणना कार्य डॉ संजय मिश्र, डॉ आशीष कुमार झा और डॉ उदय कुमार ने संपन्न कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement