27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फाइन काटने पर कार चालक और उसके परिवार ने की ट्रैफिक पुलिस से मारपीट

फैंसी नंबर, बिना लाइसेंस व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर काटा गया था चालान रांची : हिनू चौक पर बुधवार की शाम चार बजे फैंसी नंबर, बिना लाइसेंस व यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 700 रुपये फाइन काटने पर कार (जेएच 01सीबी-0934) चालक छाेटू कुमार, उसके पिता अशोक चौधरी, […]

फैंसी नंबर, बिना लाइसेंस व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर काटा गया था चालान
रांची : हिनू चौक पर बुधवार की शाम चार बजे फैंसी नंबर, बिना लाइसेंस व यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 700 रुपये फाइन काटने पर कार (जेएच 01सीबी-0934) चालक छाेटू कुमार, उसके पिता अशोक चौधरी, मां गायत्री देवी व भाई ने हंगामा किया और वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की़
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर व दारोगा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तो महिला उन लोगों से भी उलझ गयी़ बाद में छोटू कुमार व गायत्री देवी को डोरंडा थाना लाया गया़ इस संबंध में दारोगा रमेश गिरि के बयान पर डोरंडा थाना मेें सरकारी काम में बाधा डालने व ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
इसके आधार पर चालक छोटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ छोटू पिस्कामोड़ के समीप स्थित विकास नगर, बैंक कॉलोनी का निवासी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि कैब के रूप में चलने वाली कार के नंबर प्लेट पर इंडिया भी लिखा था़ पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें