दिल्ली में 36 हजार में बेच दी गयी थी
रांची : दिल्ली में घरेलू काम के लिए बेची गयी एक लड़की को प्लेसमेंट एजेंसी का एक दलाल रांची रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर भाग फरार हो गया. मिसिंग चाइल्ड हेल्पलाइन के संचालक बैधनाथ कुमार ने बताया कि लड़की को दिल्ली में बेचे जाने का मामला 14 जुलाई को मिसिंग चाइल्ड हेल्पलाइन में दर्ज कराया गया था़ इसके बाद हेल्पलाइन के संचालक ने दिल्ली की संस्था शक्ति वाहिनी से संपर्क किया़ मिसिंग चाइल्ड व शक्ति वाहिनी के दबाव पर प्लेसमेंट एजेंसी के लोगों ने लड़की को रांची रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया.
बैधनाथ कुमार के अनुसार लड़की की मां जतरी देवी ने जानकारी दी थी कि उसकी बेटी को दलालों ने दिल्ली में बेच दिया है़ उसे गुमला के तीन दलाल गोपाल, मनोहर व जगत लोहरा ने 36 हजार रुपये में डीके इंटरप्राइजेज को बेचा था. उसके बाद प्लेसमेंट एजेंसी ने उसे रोहिणी इलाके में प्रेम शर्मा के घर घरेलू काम के लिए भेज दिया. वहां से तीन अप्रैल को लडकी ने अपनी मां को पत्र लिख कर स्थिति की जानकारी दी थी. मां के आवेदन पर चुटिया थाने में 19 जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.