Advertisement
रांची : एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के रूट में विशेष सफाई अभियान चलायेगा नगर निगम
शहर की 11 महत्वपूर्ण सड़कों के लिए रात्रि सफाई व्यवस्था लागू रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रांची नगर निगम ने सेक्टरवाइज प्लान तैयार किया है. इसके तहत बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के रूट में दो-दो घंटे के अंतराल पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सुपरवाइजर […]
शहर की 11 महत्वपूर्ण सड़कों के लिए रात्रि सफाई व्यवस्था लागू
रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रांची नगर निगम ने सेक्टरवाइज प्लान तैयार किया है. इसके तहत बस स्टैंड, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के रूट में दो-दो घंटे के अंतराल पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सुपरवाइजर को दिशा-निर्देश दिया गया है.
इस विशेष सफाई अभियान के लिए अलग से वाहन भी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा राजधानी के व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रि सफाई अभियान बुधवार रात से शुरू किया गया. इसके लिए 11 टीमें बनायी गयी हैं. सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि रात्रि में ही व्यावसायिक क्षेत्रों से कचरे का उठाव कर लिया जाना चाहिए. दुकानदारों से भी दुकान बंद करते समय ही कचरा दुकान के बाहर डस्टबिन में रखने को कहा गया है.
इन रूटों पर हर दो घंटे में होगी सफाई
1. कांटाटोली चौक से लोवाडीह पुल के दोनों तरफ
2. कांटाटोली चौक से डंगराटोली चौक के दोनों तरफ
3. कांटाटोली बस स्टैंड के अंदर के सभी गार्बेज प्वाइंट
4. सरकारी बस स्टैंड से सिरमटोली होते हुए रेलवे स्टेशन, पटेल चौक होते हुए कडरू पुल, सरकारी बस स्टैंड तक.
5. बिरसा चौक से एयरपोर्ट
6. गैलेक्सिया मॉल से आइटीआइ के अंदर तक का क्षेत्र
इन रूटों में होगी रात्रि सफाई
1. राजभवन से कचहरी चौक होते हुए सर्जना चौक तक
2. सर्जना चौक से ओवरब्रिज तक
3. स्टेशन रोड, पटेल चौक, क्लब रोड से सुजाता चौक
4. कचहरी चौक से लालपुर चौक होते हुए डंगरा टोली चौक, कांटाटोली चौक तक
5. रातू रोड चौक से पिस्का मोड़ चौक तक
6. न्यू मार्केट चौक से हरमू चौक तक
7. पिस्का मोड़ से आइटीआइ बस स्टैंड तक
8. काली मंदिर से विक्रांत चौक होते हुए बहूबाजार तक
9. बहूबाजार से इंदिरा चौक, चुटिया थाना, इंडियन ऑयल डिपो से रांची स्टेशन तक
10. कचहरी चौक से रेडियम रोड होते हुए बूटी मोड़ चौक तक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement