झामुमो ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र
रांची : झामुमो ने चुनाव आयोग से नवंबर में चुनाव कराने की मांग की है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है. श्री भट्टाचार्य ने लिखा है कि सावन माह में अल्पवृष्टि के कारण लोग हताश एवं उदास हैं. राज्य का मुख्य पेशा कृषि है. अगस्त माह में भाद्र मास शुरू हो जायेगा. जिसे शुभ कार्यो के लिए उचित नहीं माना जाता. अश्विन मास में पितृपक्ष आरंभ हो जाता है. इस पक्ष में कोई शुभ काम करने की मान्यता नहीं है.
इसके बाद शारदीय नवरात्र आरंभ हो जाता है. यहां काली पूजा का भी महत्व है. इस दौरान दीवाली, भाई दूज व छठ जैसे त्योहार हैं. साथ ही बकरीद भी है. श्री भट्टाचार्य ने लिखा है कि अपुष्ट सूचना प्राप्त हुई है कि झारखंड विधानसभा का आम चुनाव अक्तूबर माह में संपन्न होना है. सितंबर एवं अक्तूबर माह खेतों के लिए महत्वपूर्ण माह होता है. साथ ही राज्यवासियों के लिए सनातनी अध्यात्म एवं आस्था का माह है. इस माह में निर्वाचन कराना संभव नहीं है. इस दौरान धनकटनी का समय भी हो जाता है.
श्री भट्टाचार्य ने लिखा है कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल दो जनवरी 2015 तक है. अत: नियत समय पर ही चुनाव संपन्न कराया जाना चाहिए. सितंबर अक्तूबर माह में पर्व-त्योहारों के कारण विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाली के लिए बड़ी संख्या में प्रशासनिक शक्ति का उपयोग किया जाता है. ऐसे में लोकतांत्रिक आयोजन के लिए विस्तृत तैयारी करना असंभव प्रतीत होता है. झामुमो के अनुसार नवंबर में चुनाव कराना उचित होगा.