27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकिदिरी :पंचायत क्षेत्र में लगेंगे पांच हजार पौधे

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ पहुंचे, कहा सिकिदिरी : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल रविवार को आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ पहुंचे. पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. रंगामाटी गांव में सामुदायिक किसान भवन निर्माण की आधारशिला रखी. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए श्री वर्णवाल ने कहा […]

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ पहुंचे, कहा
सिकिदिरी : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल रविवार को आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ पहुंचे. पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. रंगामाटी गांव में सामुदायिक किसान भवन निर्माण की आधारशिला रखी.
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए श्री वर्णवाल ने कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां एक सप्ताह के अंदर कुशल शिक्षकों की पोस्टिंग की जाये.
लापरवाह शिक्षकों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच पोशाक का वितरण, पंचायत के सभी स्कूलों में चहारदीवारी का निर्माण व कैंपस में पौधारोपण किया जायेगा. पूरे नवागढ़ पंचायत में पांच हजार फलदार पौधे लगाये जायेंगे. विभिन्न टोलों में बनाये गये सात आंगनबाड़ी सबसेंटरों को पोषाहार योजना से जोड़ा जायेगा. उन्होंने पंचायत में चल रही विद्युतीकरण की भी समीक्षा की.
पंचायत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव ने किसानों से इस वर्ष खरीफ की जैविक खेती करने की अपील की. कहा कि जितनी भी परती जमीन है, उस पर जैविक खेती की जाये. पूरे पंचायत में जैविक खेती को बढ़ावा देना है.
उन्होंने कहा कि अनगड़ा स्थित पशु स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गये पशु चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर वापस अनगड़ा बुलाया जायेगा. इस अवसर पर डीडीसी दिव्यांशु झा, रामकृष्ण मिशन मोरहाबादी के सचिव स्वामी भवेशानंद, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, उपमुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, संतोष बेदिया, पहलू बेदिया, जग्गू बेदिया, नरेंद्रनाथ बेदिया, दूतिलाल बेदिया, प्रदीप महतो, जगदीश भोगता सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें