25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ऑनलाइन लगान भुगतान के लिए 25 से लगेगा शिविर

रांची : खतियान नहीं होने पर भी जमीन की लगान वसूली का कार्य 25 जून से शुरू हो जायेगा. जुलाई तक अलग-अलग अंचलों व हलकों के लिए शिविर लगेगा. रांची जिले के सभी हलकों के लिए जगह व तिथि निर्धारित कर दी गयी है. उपायुक्त ने इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए सभी अंचलाधिकारियों को […]

रांची : खतियान नहीं होने पर भी जमीन की लगान वसूली का कार्य 25 जून से शुरू हो जायेगा. जुलाई तक अलग-अलग अंचलों व हलकों के लिए शिविर लगेगा. रांची जिले के सभी हलकों के लिए जगह व तिथि निर्धारित कर दी गयी है. उपायुक्त ने इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए सभी अंचलाधिकारियों को पत्र भेज दिया है.
शहर रांची
हलका 1 के लिए 25 व 28 जून को तहसील कचहरी दुर्गा मंदिर, रातू रोड.
बड़गाई अंचल
हलका 1 के लिए 26 जून को कोकर व 29 जून को मोरहाबादी मध्य विद्यालय.
अरगोड़ा अंचल
हलका 3 के लिए 25 जून को सामुदायिक भवन अशोक नगर अरगोड़ा, 26 व 27 जून को तहसील कचहरी अरगोड़ा अंचल,28 जून को सामुदायिक भवन बड़ा घाघरा, 29 जून को वार्ड पार्षद कार्यालय चुटिया, एक जुलाई को सामुदायिक भवन कुसई व दो जुलाई को वार्ड पार्षद कार्यालय बेला बगान सामलौंग.
हेहल अंचल
हलका 1 के लिए 26 जून को तहसील कचहरी कठरगोंदा, हल्का 2 के लिए 27 जून को तहसील कचहरी, हेहल, हेसल, बजरा व हरमू तथा हल्का 3 के लिए 28 जून को तहसील कचहरी अरियातु, पंडरा, मधुकम व बनहोरा.
कांके अंचल
हलका 2 के लिए 25 जून को पंचायत भवन कांके उतरी, हल्का 3 के लिए 27 जून को पंचायत भवन मालसिरिंग, हल्का 4 के लिए 29 जून को पंचायत भवन उपरकोनकी, हल्का पांच के लिए एक जुलाई को पंचायत भवन बाढ़ू, हल्का 6 के लिए तीन जुलाई को पंचायत भवन बाढ़ू, हल्का 7 के लिए पांच जुलाई को पंचायत भवन चंदवे, हल्का 8 के लिए आठ जुलाई को तहसील कचहरी ब्लॉक परिसर तथा हल्का 9 के लिए 10 जुलाई को पंचायत भवन मेसरा पश्चिम.
नगड़ी अंचल
हलका 4 के लिए 27 जून को पंचायत भवन चिपरा, हल्का 5 के लिए 28 जून को पंचायत भवन नारो, हलका 6 के लिए 29 जून को पंचायत भवन साहेर, हल्का 7 के लिए एक जुलाई को पंचायत भवन कुदलौंग, हल्का 8 के लिए दो जुलाई को पंचायत भवन गुटवा व हल्का 9 के लिए तीन जुलाई को तहसील कचहरी पुंदाग.
रातू अंचल
हलका 1 के लिए 26 जून को पंचायत भवन पुरियो, हल्का 2 के लिए 27 जून को तहसील कचहरी रातू, हलका 3 के लिए 29 जून को पंचायत भवन तिगरा, हल्का 4 के लिए एक जुलाई को पंचायत भवन बाजपुर, हल्का 5 के लिए दो जुलाई को पंचायत भवन कमड़े.
नोट : रांची जिले के अन्य ग्रामीण इलाकों के अंचलों के लिए भी तिथि व जगह निर्धारित कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें