17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रोकें भ्रष्टाचार, शिकायत के लिए दें टॉल फ्री नंबर

अनियमितता की शिकायत मिलने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आरडीडीइ को दिया निर्देश 25 जून तक विहित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश मामला स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पदस्थापन, सत्यापन में विलंब व पैसे की उगाही का रांची : माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों (आरडीडीइ) को पत्र लिखकर […]

अनियमितता की शिकायत मिलने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आरडीडीइ को दिया निर्देश
25 जून तक विहित प्रपत्र में सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश
मामला स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पदस्थापन, सत्यापन में विलंब व पैसे की उगाही का
रांची : माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों (आरडीडीइ) को पत्र लिखकर स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पदस्थापन, सत्यापन में विलंब और पैसे की उगाही की आ रही शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि शिकायतों के मद्देनजर की गयी कार्रवाई का बिंदुवार तथ्यात्मक प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में 25 जून तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये.
निदेशक ने आरडीडीइ को निर्देश दिया है कि अपने कार्यालय के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की बाहरी दीवार पर दीवार लेखन द्वारा शिकायतों के लिए एक टॉल फ्री नंबर अंकित करायें. साथ ही निगरानी ब्यूरो, डीजीपी, डीआइजी, एसपी के टेलीफोन नंबर, निगरानी ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यलयों के एसपी व डीएसपी के नंबर मोटे अक्षरों में लिखवाना सुनिश्चित करें.
शिकायतकर्ता से पैसों की मांग करनेवाले शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारियों/कर्मियों का अॉडियो/वीडियो बनाकर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने के लिए सूचना दीवार लेखन द्वारा प्रकाशित कराया जाये. टॉल फ्री नंबर पर प्राप्त शिकायतों को पंजीकृत करते हुए उसका तुरंत निराकरण करायें तथा शिकायत पंजी की साप्ताहिक समीक्षा कर समीक्षा प्रतिवेदन निदेशालय को नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाये.
बायोमेट्रिक्स उपस्थिति सुनिश्चित करने का दिया आदेश
शिक्षकों द्वारा छात्रों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ पाठयटीका के संधारण की जांच कराना, बायोमेट्रिक्स उपस्थिति/उपस्थिति पंजी का रखरखाव, कक्षावार पंजी का संधारण, विद्यालयों में शिकायत पेटी और एसएमसी की बैठक पंजी का संधारण कराना सुनिश्चित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें