रांची : वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान विमान से यात्रा करनेवाले यात्रियों को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्हें अपने समय पर एयरपोर्ट जाने के दौरान पुलिस द्वारा नहीं रोका जायेगा. यह जानकारी रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने दी.
Advertisement
आज एयरपोर्ट जानेवालों को नहीं होगी परेशानी, तय समय पर उड़ेंगे विमान
रांची : वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान विमान से यात्रा करनेवाले यात्रियों को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्हें अपने समय पर एयरपोर्ट जाने के दौरान पुलिस द्वारा नहीं रोका जायेगा. यह जानकारी रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने दी. गौरतलब है कि कुछ विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों को मैसेज भेजकर […]
गौरतलब है कि कुछ विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों को मैसेज भेजकर यह सूचना दी गयी थी कि शुक्रवार सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे के बीच हिनू से एयरपोर्ट जानेवाला मार्ग बंद रहेगा. इसलिए यात्री उस समय से पहले चेक आउट कर लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने के बाद धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान से सुबह 07:40 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. पीएम का काफिला 07:50 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेगा. संभव है कि इस दौरान कुछ देर के लिए यात्रियों को रोका जाये.
विमानों के उड़ान में किसी तरह का बदलाव नहीं
दिल्ली-मुंबई सहित अन्य जगहों के लिए विमान अपने निर्धारित समय से उड़ान भरेंगे. एयर इंडिया का कोलकाता-रांची विमान सुबह सवा सात बजे रांची पहुंचेगा. इसके अलावा इंडिगो का मुंबई जानेवाला और गो एयरवेज का दिल्ली जानेवाला विमान निर्धारित समय पर उड़ेगा. कंपनी के लोगों ने कहा कि विमान के उड़ान में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. यदि कोई भी फेरबदल होगा, तो यात्रियों को मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा.
यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित समय से पूर्व सुबह एयरपोर्ट पहुंच जायें, ताकि उन्हें वहां किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके अलावा अपने मोबाइल पर हवाई जहाज से संबंधित यदि कोई संदेश हो तो उसे भी देख लें. मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.
ऐसे में एयरपोर्ट के समीप चल रहे कार्य के कारण कोई परेशानी न हो, इसलिए भी जगह-जगह बैरिकेटिंग भी की गयी है. इधर, एयरपोर्ट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. जवानों की तैनाती एयरपोर्ट से लेकर प्रभात तारा मैदान तक की गयी है.
बारिश से विमान सेवा पर कोई असर नहीं
राजधानी में गुरुवार दोपहर हुई बारिश से विमान सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है. रांची से उड़ान भरनेवाले और आनेवाले अधिकतर विमान निर्धारित समय से गये और आये. बारिश के समय रोशनी कम हो जाने के कारण रांची आनेवाले विमान की लाइट जलाकर उसकी लैंडिंग करायी गयी. उड़ान भरते समय भी यही प्रक्रिया अपनायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement