Advertisement
रांची : एचएमटीपी के दो कामगारों पर कार्रवाई का विरोध
रांची : हटिया कामगार यूनियन (एटक) के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचएमटीपी में नारेबाजी को लेकर प्लांट प्रबंधन द्वारा दो कामगारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्णय का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन दो कामगारों को पत्र देने की तैयारी किया है जो उचित नहीं है. हर व्यक्ति को संविधान ने […]
रांची : हटिया कामगार यूनियन (एटक) के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचएमटीपी में नारेबाजी को लेकर प्लांट प्रबंधन द्वारा दो कामगारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्णय का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन दो कामगारों को पत्र देने की तैयारी किया है जो उचित नहीं है.
हर व्यक्ति को संविधान ने आजादी दी है कि वेलोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर विरोध जता सकता है. इसी के तहत कामगार एचएमबीपी एवं एचएमटीपी में वेतन पुनरीक्षण जल्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. कामगार जिस समय नारेबाजी कर रहे हैं, उससे कंपनी का उत्पादन बाधित नहीं हो रहा है.
कामगारों ने नारेबाजी कार्यक्रम शुरू करने के पहले ही सीएमडी को दिये गये हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में भी कहा था कि वेतन पुनरीक्षण को जल्द लागू करने के लिए नारेबाजी कर विरोध जतायेंगे, लेकिन इससे कंपनी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे. उन्होंने प्रबंधन से मांग किया कि जब शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चल रहा है तो फिर कामगारों को भड़काने का काम क्यों किया जा रहा है? इस कार्रवाई से आंदोलन उग्र हो सकता है.
किसी भी कामगार पर कार्रवाई न करे प्रबंधन
रांची. जनता मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक रविवार को अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में हुई.
उन्होंने वेतन पुनरीक्षण को लेकर कामगारों द्वारा प्लांटों के अंदर की जा रही नारेबाजी का समर्थन किया. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन जान-बूझकर कंपनी में औद्योगिक शांति भंग करना चाहता है. जब कामगार बिना उत्पादन बाधित किये शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं तो प्रबंधन एचएमटीपी के दो कामगारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी कर क्याें कर रहा है?
कामगारों की बैठक में प्रबंधन के निर्णय का विरोध
रांची. एचइसी के कामगारों की बैठक रविवार को सेक्टर तीन स्थित गोलचक्कर मैदान में हुई. बैठक में मुख्य रूप से एचएमटीपी प्रबंधन के द्वारा प्लांट में चल रहे नारेबाजी को लेकर राजेश सिंह एवं रामाकांत को शोकॉज दिये जाने पर विरोध किया गया. बैठक में तय किया गया कि प्रबंधन के इस निर्णय का जमकर विरोध किया जायेगा तथा नारेबाजी कार्यक्रम के साथ-साथ गेट जाम भी किया जायेगा. बैठक में 50 की संख्या में कामगार उपस्थित थे.
शो कॉज वापस नहीं हुआ, तो मशीन बंद करा देंगे
रांची. एचइसी लिमिटेड श्रमिक यूनियन की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय में महामंत्री कृष्ण मोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वेतन पुनरीक्षण एवं समान काम का समान वेतन को लेकर एचएमटीपी में चल रहे आंदोलन को लेकर राजेश सिंह एवं रामाकांत को प्रबंधन के द्वारा दिये गये शो कॉज नोटिस को अविलंब वापस करने की मांग की गयी.
बैठक में कहा गया कि यदि प्रबंधन सोमवार को नोटिस वापस नहीं लिया, तो प्लांट की सभी मशीनें बंद कर दी जायेंगी. बैठक में यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार, भुनेश्वर तिवारी, मनीष कुमार, राजेश सिंह, रामलाल सिंह, सुजीत रवानी, चन्द्रशेखर, संजय तिर्की उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement