22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :पेंशन के लिए कैंप लगाने का पार्षदों ने किया विरोध

रांची : शहर के विभिन्न वार्डों में दो वर्ष पहले कैंप लगाकर विधवा और वृद्धावस्था पेंशन योजना देने के लिए लोगों से फॉर्म भरवाया गया था. हजारों लोगों ने पेंशन के लिए वार्ड ऑफिस में इस फॉर्म को जमा भी किया, लेकिन आज तक एक भी आवेदक को इस योजना का लाभ नहीं मिला. एक […]

रांची : शहर के विभिन्न वार्डों में दो वर्ष पहले कैंप लगाकर विधवा और वृद्धावस्था पेंशन योजना देने के लिए लोगों से फॉर्म भरवाया गया था.
हजारों लोगों ने पेंशन के लिए वार्ड ऑफिस में इस फॉर्म को जमा भी किया, लेकिन आज तक एक भी आवेदक को इस योजना का लाभ नहीं मिला. एक बार फिर से जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न वार्डों में इस योजना को लेकर कैंप लगाने की तैयारी की गयी है. पर नगर निगम के पार्षद ही इसके विरोध में उतर आये हैं.
वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण झा, वार्ड 23 की पार्षद साजदा खातून, वार्ड 20 के पार्षद सुनील यादव, वार्ड नंबर 15 की पार्षद जेरमिन कुजूर, आशा देवी, सविता कुजूर, रश्मि चौधरी ने कैंप लगाने का विरोध किया है.
पार्षदों ने कहा कि जब तक पहले से भरे गये आवेदन पत्र के आधार पर लाभुकों का चयन करते हुए पेंशन कार्ड नहीं दिया जाता है, तब तक नया फॉर्म नहीं भराया जायेगा. क्याेंकि प्रशासन के आदेश पर कैंप तो लग जाता है, लेकिन जब लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता है, तो लोग वार्ड पार्षद पर अपना गुस्सा उतारते हैं. ऐसे में पहले से भरे गये आवेदकों को इसका लाभ मिले. उसके बाद दोबारा नये सिरे से फॉर्म भरा जाये. स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को दी जाये मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें