Advertisement
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए आज रात से रूट डायवर्ट
रात 10 से सुबह छह बजे तक लोवाडीह से डंगराटोली तक बदले रूट से जायेंगे वाहन रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के पाइप शिफ्टिंग को लेकर रविवार की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक डंगराटोली चौक से सामलौंग की ओर जानेवाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. दिन में पहले […]
रात 10 से सुबह छह बजे तक लोवाडीह से डंगराटोली तक बदले रूट से जायेंगे वाहन
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर के पाइप शिफ्टिंग को लेकर रविवार की रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक डंगराटोली चौक से सामलौंग की ओर जानेवाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. दिन में पहले की तरह वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.
रूट डायवर्ट करने को लेकर शनिवार को जुडको ने रूट चार्ट जारी कर दिया है. रूट डायवर्ट दाे चरणों में होगा. पहला चरण 16 से 24 जून तक चलेगा, जिसमें लोवाडीह से कांटाटोली चौक आनेवाले वाहनों का रूट बदला गया है. दूसरा चरण 25 जून से दो जुलाई तक होगा. इसमें डंगराटोली से लोवाडीह जानेवाले वाहन प्रभावित होंगे.
भारी वाहन इस रास्ते से करेंगे आवागमन : जुडको द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वाहनों को खेलगांव चौक से होकर टाटीसिलवे की ओर मोड़ दिया जायेगा. वहीं, जमशेदपुर से आनेवाले वाहनों को दुर्गा सोरेन चौके से वाया टाटीसिलवे होकर खेलगांव आना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने की थी समीक्षा : कांटाटोली फ्लाइओवर को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि काम तय समय पर पूरा होना चाहिए. आम जनता को कम से कम परेशानी हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त राय महिमापत रे ने भी कांटाटोली फ्लाइओवर का निरीक्षण किया था.
दिन के समय पहले की तरह इस रूट पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा
बदला हुआ रूट
ओरिजिनल रूट डायवर्टेड रूट समय सीमा
लोवाडीह से डंगराटोली लोवाडीह, खादगढ़ा बस स्टैंड, कांटाटोली चौक होते हुए डंगराटोली 16-24 जून
लोवाडीह से बहू बाजार लोवाडीह, खादगढ़ा बस स्टैंड होते हुए बहू बाजार 16 से 24 जून
लोवाडीह से शांति नगर लोवाडीह, खादगढ़ा बस स्टैंड, कांटाटोली चौक, शांति नगर कोकर 16-24 जून
डंगराटोली से लोवाडीह लालपुर, कोकर, कांटाटोली चौक, लोवाडीह 25 जून से दो जुलाई
डंगराटोली से शांति नगर लालपुर, कोकर, प्रभात खबर मोड़, शांति नगर 25 जून से दो जुलाई
डंगराटोली से बहू बाजार मिशन चौक, कर्बला चौक, बहू बाजार 25 जून से दो जुलाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement