Advertisement
सिकिदिरी : पिस्टल दिखा 53 हजार लूटे
बंधन ग्रुप समिति के लोग पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे सिकिदिरी : अपराधियों ने बंधन ग्रुप समिति इरबा के 53 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार समिति के अजय कुमार महतो व संजीत कुमार गुरुवार की दोपहर कुटे गांव से पैसा कलेक्शन कर बाइक (जेएच01डब्लू-2315) से लौट रहे थे. इसी दौरान पझरापानी गुड़ू […]
बंधन ग्रुप समिति के लोग पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे
सिकिदिरी : अपराधियों ने बंधन ग्रुप समिति इरबा के 53 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार समिति के अजय कुमार महतो व संजीत कुमार गुरुवार की दोपहर कुटे गांव से पैसा कलेक्शन कर बाइक (जेएच01डब्लू-2315) से लौट रहे थे. इसी दौरान पझरापानी गुड़ू के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया. इसके बाद एक अपराधी दोनों को पिस्टल दिखा कर कलेक्शन का पैसा लूट लिया.
घटना के बाद अपराधी सिकिदिरी ओर भाग निकले. वहीं घटना में बाइक से गिरने से अजय व संजीत घायल हो गये. घटना के संबंध में बंधन ग्रुप समिति ने अोरमांझी थाना में मामला दर्ज कराया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, ओरमांझी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो व सिकिदिरी थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी छापेमारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement