Advertisement
मांडर : फेसबुक पर टिप्पणी से लोगों में आक्रोश
देर से पहुंचे पदाधिकारी, ग्रामीण रहे परेशान भूमि अधिग्रहण के लिए होनी थी जनसुनवाई मांडर : एनएच-75 में फोरलेन कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए आहूत जन सुनवाई में सोमवार को संबंधित पदाधिकारी ही समय पर नहीं पहुंचे. इस कारण परेशान रहे. जानकारी के अनुसार पिस्का मोड़ से बीजूपाड़ा तक एनएच-75 पर मांडर में कठचांचो […]
देर से पहुंचे पदाधिकारी, ग्रामीण रहे परेशान
भूमि अधिग्रहण के लिए होनी थी जनसुनवाई
मांडर : एनएच-75 में फोरलेन कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए आहूत जन सुनवाई में सोमवार को संबंधित पदाधिकारी ही समय पर नहीं पहुंचे. इस कारण परेशान रहे. जानकारी के अनुसार पिस्का मोड़ से बीजूपाड़ा तक एनएच-75 पर मांडर में कठचांचो के निकट फोरलेन कार्य के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. जिसके लिए अखबारों में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के हवाले से इश्तेहार निकाल कर 10 जून को 12.30 बजे से सोनचीपी स्थित टानाभगत विद्यालय में जन सुनवाई की सूचना दी गयी थी. जमीन से संबंधित लोग दोपहर 12 बजे ही पहुंच चुके थे.
लेकिन अपराह्न डेढ़ बजे तक विभाग से वहां कोई नहीं पहुंचा. बाद में परेशान ग्रामीण चान्हो के अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचे. उनके द्वारा जन सुनवाई में जिला से किसी पदाधिकारी के जरूर पहुंचने का भरोसा दिलाये जाने के बाद ग्रामीण पुनः विद्यालय लौट आये. दोपहर करीब तीन बजे जिला भू-अर्जन कार्यालय से टीम पहुंची, तब जनसुनवाई का कार्य संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement