पहली सोमवारी 21 व दूसरी 28 जुलाई, तीसरी चार अगस्त,चौथी 11 अगस्त को पड़ेगी
रांची : गोरखाओं का सावन 17 जुलाई गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस बार चार सोमवारी पड़ेगी. पहली सोमवारी 21, दूसरी 28, तीसरी चार अगस्त व चौथी 11 अगस्त को पड़ेगी. सोलह अगस्त को इसका समापन होगा. पंडित भीम लाल पाठक ने कहा कि इस वर्ष का सावन काफी उत्तम माना गया है. कारण सूर्य बृहस्पति की राशि में है.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को सूर्य सुबह में 8.37 बजे कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसके बाद से सावन माह शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरे सावन माह में भोले बाबा की पूजा-अर्चना व सोमवारी व्रत करने का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि हर दिन भक्तों को चाहिए कि वे शिवालय में जाकर बाबा को एक लोटा जल अर्पित कर उनकी पूजा अर्चना कर लें. यदि हर दिन जाना संभव नहीं है, तो सोमवार को जायें और हर दिन घरों में भगवान का ध्यान कर उनकी पूजा-अर्चना करें. उन्होंने कहा कि इस माह में सात्विक भोजन करने का विशेष महत्व है. पूरे माह लोग मांस-मछली आदि नहीं खायेंगे. इसके अलावा साग का परित्याग करेंगे.
वहीं बांग्ला भाषा-भाषी लोगों का श्रावण माह 18 जुलाई से 17 अगस्त तक है. उनलोगों का भी चार सोमवारी व्रत पर रहा है. वहीं आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक व तमिलनाडु के लोगों का श्रावण माह 27 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 25 अगस्त को समाप्त होगा.