रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक पर बुधवार को दिन के लगभग 2.30 बजे एक युवती ने छेड़खानी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी. युवती के हाथों युवक को पीटता देख वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में वहां मौजूद लोगों ने भी उसकी पिटाई की. खबर लिखे जाने तक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. जानकारी के अनुसार युवक तीन-चार दिनों से युवती को छेड़ता था और फब्तियां कसता था.
इससे परेशान होकर युवती ने जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन पहले से राजेंद्र चौक पर खड़े थे. जब युवती राजेंद्र चौक पहुंची, तो वह युवक छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद युवती ने उसकी पिटाई कर दी. परिजनों ने भी उसकी पिटाई की.