रांची : नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर के अनुसार दहेज प्रताड़ना के 98 प्रतिशत मामले झूठे पाये गये है़ं दहेज संबंधी कानून के दुरुपयोग के कारण पूरे देश में हर नौ मिनट में एक पुरुष आत्महत्या कर रहा है़
यह बातें सेव इंडियन फैमिली झारखंड की हुई बैठक में अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष समीर कुमार झा ने कही़ आॅक्सीजन पार्क, मोरहाबादी में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत सरकार और राज्य सरकार से पुरुषों के अधिकार की रक्षा के लिए निम्न मांगों के लिए आवेदन दिया जायेगा़ मांगों में पुरुष मंत्रालय व पुरुष आयोग का गठन, दहेज संबंधी कानून 498 ए का दुरुपयोग रोकने के लिए बने कानूनों में तुरंत संशोधन, सभी राज्यों में पुरुषों के लिए भी हेल्पलाइन, लिंग भेदी कानून का संशोधन आदि शामिल है.
बैठक में यह भी बताया गया कि हर रविवार को सुबह दस बजे ऑक्सीजन पार्क में सेव इंडियन फैमिली, झारखंड की बैठक होती है़ जिसमें टूटते परिवार को बचाने के लिए परामर्श भी दिया जाता है़ बैठक में मुख्य रूप से आलोक रंजन, नरेंद्र पाठक, नवीन, रमेश पाठक, पवन, सपन, प्रहलाद प्रसाद, चंद्र शेेखर सिंह, रंजीत सिंह, अक्षय, सपन सिंह, गौतम, चंदन आदि मौजूद थे़