17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समुदाय को विकसित भारत से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता : अर्जुन मुंडा

रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री, कहा " झारखंड ने जो सम्मान दिया है, उसका हमेशा मान रखूंगा, पीएम ने नये भारत के निर्माण के लिए कदम बढ़ा दिया है मुझे गर्व है कि उन्होंने अपनी टीम का हिस्सा बनाया" रांची : केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि नये भारत के निर्माण […]

रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री, कहा " झारखंड ने जो सम्मान दिया है, उसका हमेशा मान रखूंगा, पीएम ने नये भारत के निर्माण के लिए कदम बढ़ा दिया है मुझे गर्व है कि उन्होंने अपनी टीम का हिस्सा बनाया"

रांची : केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि नये भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री आदिवासियों को सहभागी बना कर आगे बढ़ने की सोच रखते हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में आदिवासी हैं. श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड सहित देश के जनजाति समाज को विकसित भारत से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी.
झारखंड की जनता और भगवान बिरसा मुंडा की मिट्टी ने जो सम्मान दिया है उसका हमेशा मान रखूंगा.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती इलाके में रहनेवाले वैसे समुदाय जो आदिम संस्कृति और परंपरा को कायम रखे हुए हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करूंगा. श्री मुंडा केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शनिवार को रांची लौटे थे.
रांची स्थित अपने अावास पर प्रभात खबर से बात करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि बहुत सारे विषय हैं जिस पर काम करना है. पदभार ग्रहण करने के बाद इस पर चर्चा करेंगे और एक योजना बनाकर काम को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत की तरफ देश आगे बढ़ चुका है.
प्रधानमंत्री के भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने में संपूर्ण योगदान दूंगा. श्री मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर देश की जनता ने प्रचंड बहुमत से अपना विश्वास जताया है. 2014 से लेकर 2019 के कालखंड में नरेंद्र भाई मोदी उस कसौटी पर खरे उतरे और जनता ने प्रचंड बहुमत दिया. प्रधानमंत्री ने नये भारत के निर्माण के लिए कदम बढ़ा दिया है. मुझे गर्व है कि अपनी टीम का हिस्सा उन्होंने मुझे बनाया है.
केंद्र की प्राथमिकता में आदिवासी हैं : श्री मुंडा ने कहा कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार की प्राथमिकता में आदिवासी, उनकी संस्कृति और उनका विकास है. केंद्र सरकार भारत के संपूर्ण विकास की सोच रखती है और आदिवासी इसमें हैं. आदिवासियों के क्षेत्र में संपूर्ण विकास करना का केंद्र की प्राथमिकता में है. श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड समेत देश भर के आदिवासियों के कई मुद्दे हैं, जिन्हें समझने की जरूरत है. पर अभी इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है.
बयान से नहीं कार्यों से विकास होता है : श्री मुंडा ने कहा कि जहां तक सरना कोड की बात हो या पत्थलगड़ी या आदिवासियों के अन्य मुद्दे, सब पर बात होगी, पर इस बयान देना उचित नहीं है. क्योंकि बयान से नहीं कार्यों से विकास होता है. केंद्र में झारखंड से एकमात्र मंत्री बनाये जाने पर श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड की मिट्टी की खुशबू और भगवान बिरसा मुंडा की महक पूरे देश में फैले यह प्रधानमंत्री की सोच है. उन्होंने कहा कि खूंटी के विकास के साथ-साथ पूरे देश की जनता के विकास की सोच सरकार रखती है.
यह पूछे जाने पर कि अब आप मंत्री बन गये हैं, अब क्या सोचते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि विषय अर्जुन मुंडा का नहीं है. देश का है. भारत कब तक विकासशील देश रहेगा. भारत को पीएम मोदी विकसित देश की श्रेणी में लाना चाहते हैं और वह इस दिशा में बढ़ चुके हैं.
केंद्रीय सरना समिति ने दी अर्जुन मुंडा को बधाई : केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने खूंटी के नवनिर्वाचित सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से उनके रांची स्थित आवास में मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि अर्जुन मुंडा के मंत्री बनने से आदिवासियों में उम्मीद जगी है कि अब उनकी समस्याओं का समाधान निकलेगा.
संरक्षक राम सहाय सिंह मुंडा ने कहा कि आदिवासियों ने सरना कोड को लेकर सबसे ज्यादा मतदान किया है. इसे लागू करने की मांग वर्षों से हो रही है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा, महासचिव संजय तिर्की, डबलू मुंडा, विनय उरांव, नमित हेमरोम, आकाश उरांव, जगन्नाथ उरांव, किशन लोहरा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें