रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जोएमएम) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 19 मई को संताल की तीन सीटों पर हो रही वोटिंग सुबह स्लो (धीमा) न हो, इसके प्रति हम राज्य निर्वाची पदाधिकारियों व जिला प्रशासन को सचेत करते हैं. मोरहाबादी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सुप्रियो ने कहा कि सुबह सात से नौ बजे तक इवीएम खराब होने या किसी पीठासीन पदाधिकारी के मतदान केंद्र न पहुंच पाने सहित अन्य कारण के बहाने वोटिंग स्लो करने की कोशिश होती है.
Advertisement
संताल में सुबह की वोटिंग स्लो न हो, सचेत करते हैं
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जोएमएम) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 19 मई को संताल की तीन सीटों पर हो रही वोटिंग सुबह स्लो (धीमा) न हो, इसके प्रति हम राज्य निर्वाची पदाधिकारियों व जिला प्रशासन को सचेत करते हैं. मोरहाबादी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सुप्रियो ने कहा […]
उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा का नारा था अबकी बार चार सौ पार. इधर अंतिम चरण का प्रचार समाप्त होने से पहले भाजपा का नारा अबकी बार 300 पार हो गया है. हमें लगता है कि 19 के मतदान के बाद यह पार्टी अबकी बार दो सौ पार बोलेगी. वहीं 23 मई के रिजल्ट के बाद तो अबकी बार बंगाल की खाड़ी के पार वाली नौबत आ जायेगी. भाजपा पर अारोप लगाते हुए सुप्रियो ने कहा कि इस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट, आरबीआइ, सीवीसी व सीबीआइ के साथ-साथ अब भारत निर्वाचन आयोग जैसे देश की सर्वोच्च संस्थाअों के कामकाज में हस्तक्षेप कर इसे कमजोर किया है.
रांची जिला प्रशासन से जेएमएम के खिलाफ आचार संहिता के तथाकथित उल्लंघन पर एफआइआर कराना भी इसी की कड़ी है. हमारे विरोध के बाद अब राज्य निर्वाची पदाधिकारी ने जिला प्रशासन से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा है. सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 मई को हुई प्रेस वार्ता में वह लाचार, थके हुए तथा पराजित नजर आये. वह किसी सवाल का जवाब भी नहीं दे सके. लगता है उनको बोलने ही नहीं दिया गया. इधर, मुख्यमंत्री भी कल बाबा दरबार में थे. लगता है कि वह अब तक बोले गये झूठ के लिए वहां माफी मांगने गये थे. उन्हें तो राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. दरअसल भाजपा अपनी पराजय स्वीकार कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement