अनगड़ा : मैट्रिक परीक्षा में मॉडल स्कूल अनगड़ा की छात्रा राधिका कुमारी 473 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनी है. वहीं एसएस उवि चिलदाग का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा. इस विद्यालय के 364 विद्यार्थियों में 245 प्रथम, 83 द्वितीय व एक तृतीय क्षेणी में उत्तीर्ण हुआ. विमल कुमार महतो को 469 अंक मिले हैं.
Advertisement
473 अंक लाकर राधिका बनी अनगड़ा प्रखंड टॉपर
अनगड़ा : मैट्रिक परीक्षा में मॉडल स्कूल अनगड़ा की छात्रा राधिका कुमारी 473 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनी है. वहीं एसएस उवि चिलदाग का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा. इस विद्यालय के 364 विद्यार्थियों में 245 प्रथम, 83 द्वितीय व एक तृतीय क्षेणी में उत्तीर्ण हुआ. विमल कुमार महतो को 469 अंक मिले हैं. वह […]
वह प्रखंड के दूसरे टॉपर रहे. जबकि प्रिया कुमारी को 466, रंजन कुमार महतो को 466, अजीत कुमार साहू को 458, चंचला कुमारी को 446 व प्रेमनाथ महतो को 438 अंक मिले. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह विधायक रामकुमार पाहन व प्रधानाचार्य अवनिंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गेतलसूद का छात्र मोफील खान 463 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना.
उत्क्रमित उवि के सोनू महतो ने 458 अंक प्राप्त किया. प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार महतो ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. वहीं प्रोजेक्ट उवि जोन्हा का छात्र नीतेश सोनकर 444 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना. सीमा कुमारी 434 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार साहू ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement