हाइटेंशन-इइएफ का बोर्ड पर 250 करोड़ बकाया, पर
रांची : राज्य विद्युत बोर्ड ने हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी, सामलौंग की जमीन ले ली और उसे पैसे का भी भुगतान नहीं किया. गत 10 वर्षो से कारखाना प्रबंधन बार-बार बोर्ड से पैसे की मांग कर रहा है, लेकिन बोर्ड ने चुप्पी साध ली है. दूसरी ओर कारखाने पर बिजली बिल मद में तथा कथित रूप से 21 करोड़ रुपये का बकाया दिखा कर बोर्ड ने वहां मई-2012 में ताला लगवा दिया है. इससे पहले बकाया रकम को लेकर कारखाना यूनियन ने हाइकोर्ट में पीआइएल दायर किया था.
गौरतलब है कि हाइटेंशन की जमीन पर पावर सब स्टेशन तथा पावर ग्रिड बनाये गये हैं. इन दोनों के लिए क्रमश: 2.5 एकड़ व 11.09 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया. वहीं 33 केवीए हाइटेंशन लाइन गुजरने से कारखाने की करीब 25 एकड़ जमीन बेकार हो गयी है. उधर, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट फैक्टरी टाटीसिलवे की भी लगभग सात एकड़ जमीन 11 केवीए लाइन के गुजरने से अनुपयोगी हो गयी है. इस 47 एकड़ जमीन की कीमत बाजार दर पर करीब 250 करोड़ रुपये है. पर बोर्ड ने एक रुपये का भी भुगतान नहीं किया है. इइएफ पर भी 11 करोड़ का बिजली बिल बता कर वहां भी तालाबंदी की गयी है.