Advertisement
रांची : आर्चबिशप, ऑग्जीलरी बिशप व कार्डिनल ने भी किया मतदान
सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंशियल व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव ने संत जॉन बूथ पर डाला पहला रांची : कार्डिलन तेलेस्फोर पी टोप्पो, आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के सहित अन्य धर्मगुरु मतदान के प्रति सजग दिखे़ आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो सुबह 6़ 50 बजे ही पत्थलकुदवा स्थित राजकीयकृत […]
सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंशियल व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव ने संत जॉन बूथ पर डाला पहला
रांची : कार्डिलन तेलेस्फोर पी टोप्पो, आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के सहित अन्य धर्मगुरु मतदान के प्रति सजग दिखे़ आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो सुबह 6़ 50 बजे ही पत्थलकुदवा स्थित राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय स्थित अपने मतदान केंद्र पहुंच गये़ 15 मिनट में बूथ संख्या 245 में मतदान कर बाहर निकल गये़ उधर, 79 वर्षीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो राजा उलातू से सुबह 7़ 35 बजे संत अलोइस उच्च विद्यालय, पुरुलिया रोड स्थित बूथ पर पहुंचे और मतदान किया़
ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने भी संत अलोइस प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया़ सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के ने संत मार्ग्रेट स्कूल, चर्च रोड में वोट दिया. सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंशियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने संत जॉन स्कूल में वोट दिया़ उन्हें व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर रहमान को इस मतदान केंद्र की बूथ संख्या 232 व 230 के प्रथम वोटर होने का गौरव मिला़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement