27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सपारोम के पूर्व उप मुखिया हत्या मामले में एक आरोपी हिरासत में

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम निवासी पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा हत्याकांड में पुलिस ने धर्मदास तिग्गा को हिरासत में लिया है. हालांकि आरंभिक पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार नहीं किया है. हालांकि उसकी संलिप्तता को लेकर पुलिस अधिकारी साक्ष्य जुटाने का प्रयास करे हैं. इसलिए पुलिस […]

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम निवासी पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा हत्याकांड में पुलिस ने धर्मदास तिग्गा को हिरासत में लिया है. हालांकि आरंभिक पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार नहीं किया है.
हालांकि उसकी संलिप्तता को लेकर पुलिस अधिकारी साक्ष्य जुटाने का प्रयास करे हैं. इसलिए पुलिस अधिकारियों ने अभी धर्मदास तिग्गा की गिरफ्तारी का निर्णय नहीं लिया है. जबकि मृतक की पत्नी हिरासत में लिये गये आरोपी पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा चुकी है.
प्रकाश का रिश्तेदार है विनय: पुलिस अधिकारियों को आरंभिक जांच में यह भी जानकारी मिली है कि प्रकाश तिग्गा के रिश्तेदार विनय तिग्गा ने सपारोम की एक जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद शूटरों के सहयोग से उसकी हत्या करवा दी.
इसलिए पुलिस की टीम विनय तिग्गा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि उससे पूछताछ के आधार पर शूटरों को गिरफ्तार किया जा सके. लेकिन पुलिस की टीम विनय को अभी तक नहीं पकड़ सकी है. मालूम हाे कि प्रकाश तिग्गा को गुरुवार की रात नया सराय के पास गोली मार दी गयी थी. घटना के बाद उसे गंभीर अवस्था में पुलिस इलाज के लिए लेकर रिम्स पहुंची थी. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था.
हत्याकांड के पीछे दो अपराधियों के शामिल होने की बात भी सामने आ चुकी है. प्रकाश तिग्गा की पत्नी मर्था तिग्गा भी पुलिस को जानकारी दे चुकी है कि पारिवारिक जमीन को लेकर उसके पति का विनय तिग्गा से विवाद चल रहा था. विनय पूर्व में प्रकाश को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. मर्था गांव के ही धर्मदास तिग्गा, शीलवंती तिग्गा, विनय तिग्गा, प्रमोद और अनीश पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें