27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीपी नियुक्ति के 7500 आवेदन रद्द

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने एक साल बाद एपीपी नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन देनेवाले लगभग 7500 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया है. जबकि लगभग 5800 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. आयोग द्वारा स्वीकृत व अस्वीकृत आवेदनकर्ताअों की सूची जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार जेपीएससी ने राज्य में एपीपी (सहायक […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने एक साल बाद एपीपी नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन देनेवाले लगभग 7500 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया है. जबकि लगभग 5800 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. आयोग द्वारा स्वीकृत व अस्वीकृत आवेदनकर्ताअों की सूची जारी कर दी है.

जानकारी के अनुसार जेपीएससी ने राज्य में एपीपी (सहायक लोक अभियोजक) के 143 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आठ अप्रैल 2018 तक अॉनलाइन आवेदन मंगाये. आवेदन मंगाने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया एक वर्ष तक बंद रही.
नियुक्ति के लिए आयोग ने उम्मीदवारों की उम्रसीमा एक अगस्त 2017 तक न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष तय की. जबकि अधिकतम आयुसीमा अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिला (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 38 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष निर्धारित हैं.
प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी नियुक्ति
नियुक्ति प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगी. प्रारंभिक परीक्षा में दो पत्र होंगे. प्रथम पत्र 100 अंकों का सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न होंगे. द्वितीय पत्र 200 अंकों का विधि विषयक होगा. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी.
मुख्य परीक्षा में सरकार द्वारा निर्धारित नौ क्षेत्रीय भाषाअों में से एक भाषा की 100 अंकों की परीक्षा होगी. हालांकि इस पत्र का अंक मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होगा. लेकिन इसके लिए न्यूनतम अहर्तांक जरूरी होगा. सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग एनेक्चर-1 के लिए 34 प्रतिशत तथा एसटी/एससी व महिला वर्ग के लिए 32 प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें