Advertisement
बुंडू: बेटे को बचाने में गयी पिता की जान
बुंडू: खैराचातर (बोकारो) निवासी संजीव कुमार जायसवाल की करंट लगने से मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी श्वेता जायसवाल (32 वर्ष), पुत्र रौनक कुमार (10 वर्ष) व पुत्री सृष्टि कुमारी (14 वर्ष) घायल हो गये. घटना बुधवार की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार जायसवाल (35 वर्ष) अपने माता-पिता, पत्नी […]
बुंडू: खैराचातर (बोकारो) निवासी संजीव कुमार जायसवाल की करंट लगने से मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी श्वेता जायसवाल (32 वर्ष), पुत्र रौनक कुमार (10 वर्ष) व पुत्री सृष्टि कुमारी (14 वर्ष) घायल हो गये. घटना बुधवार की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार जायसवाल (35 वर्ष) अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चों के साथ दिउड़ी मंदिर में पूजा करने आये थे. यहां से लौटने के क्रम में वे बुंडू चौक बाजार स्थित मनसा मंदिर के समीप रहनेवाले भगीना सुजीत जायसवाल के घर गये थे.
वहां संजीव का पुत्र रौनक छत पर खेलने लगा. खेलने के क्रम में ही उसका एक हाथ छत से सटे 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया. जिससे तेज आवाज के साथ रौनक का हाथ व पैर बुरी तरह झुलस गया. संजीव ने यह देखा, तो वे पुत्र को बचाने के लिए दौड़े. तार से सटा उसका हाथ खींचा, तो उन्हें जोरदार करंट लगा. जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें बचाने गयी श्वेता जायसवाल व सृष्टि कुमारी भी करंट की चपेट में आ गयीं. लोगों ने आनन-फानन में सभी को बुंडू रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉ पी लाल ने संजीव जायसवाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement