24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स निदेशक ने अधीक्षक के सामने टेक्नीशियन को लगायी फटकार

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग की जांच आये दिन प्रभावित हो रही है. इससे मरीजों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को एसी खराब होने की वजह से (गर्मी के कारण) एक्स-रे जांच मशीन ने काम करना बंद दिया. मशीन ने जब काम करना बंद कर […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग की जांच आये दिन प्रभावित हो रही है. इससे मरीजों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को एसी खराब होने की वजह से (गर्मी के कारण) एक्स-रे जांच मशीन ने काम करना बंद दिया.

मशीन ने जब काम करना बंद कर दिया, तो एक्सरे विभाग द्वारा जांच भी बंद कर दी गयी. जांच के लिए घंटों लाइन में खड़े मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा.
एक्सरे जांच बंद होने की शिकायत मिलने के बाद रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के कक्ष में आये और उनसे बात की. निदेशक ने सभी चारों टेक्नीशियन को बुलाकर मामले की जानकारी ली. निदेशक ने कहा कि चार टेक्नीशियन हैं, फिर भी काम नहीं होता है.
अगर यही हाल रहा तो आप लोगों को हटा दिया जायेगा. आपलोगों की लापरवाही के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने अस्पताल के सभी एसी को ठीक करने का निर्देश दिया.
राहे निवासी सुखन मुंडा को पैर का एक्सरे कराना था. वह अपनी माता के साथ करीब 11 बजे एक्सरे विभाग पहुंचे, लेकिन दोपहर एक बजे तक एक्सरे नहीं हो पाया. अंत में कर्मचारियों ने कहा कि आज जांच नहीं होगी. मशीन ठीक हाेने पर शनिवार को जांच की जायेगी.
सीराडीह की रहने वाली मसीगल खातून को पैर व कूल्हे का एक्सरे कराना था. वह व्हील चेयर पर जांच कराने आयी थी. काफी समय तक जांच के लिए इंतजार करने पर भी उनकी जांच नहीं हो पायी. मसीगल खातून का कहना था कि दर्द के कारण बैठा नहीं जा रहा है. जांच के बाद ही डाॅक्टर दवा लिखने की बात कह रहे हैं.
सुबह नौ बजे से पहले बनानी होगी हाजिरी
रांची : रिम्स के कर्मचारियों की ड्यूटी अब डॉक्टरों की तरह सुबह नौ बजे से ही शुरू हो जायेगी. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उनका ड्यूटी राेस्टर होगा. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने हेड क्लर्क मनीष कुमार को ड्यूटी की नयी समय सारणी जारी करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने रिम्स नियमावली-2002 का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया है कि सभी नाॅन क्लिनिकल व पारा क्लिनिकल की ड्यूटी का समय सुबह नौ बजे से है.
नयी अधिसूचना में यह भी जारी करने को कहा गया है कि सभी कर्मचारी सुबह नौ बजे से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करा दें, अन्यथा उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. देर से आने पर कर्मियों का वेतन काटा जायेगा. कर्मचारियों की ड्यूटी का नया समय सोमवार से जारी हो जायेगा. इधर, नयी समय सारिणी जारी करने से कर्मचारियों में असंतोष है.
नियमावली के हिसाब से कर्मचारियों की ड्यूटी के समय का निर्धारण किया गया है. सुबह नौ बजे से पहले उनको अपनी उपस्थिति दर्ज करा देनी होगी. अगर देरी होगी, तो वेतन से कटौती की जायेगी.
डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक रिम्स
निजी प्रैक्टिस करनेवाले डॉक्टरों ने निदेशक को दिया स्पष्टीकरण
रांची : स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी प्रैक्टिस करनेवाले डॉक्टरों की सूची उपलब्ध कराने के बाद निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को डॉक्टरों को अपने कक्ष में बुलाया था. विभाग ने जिन डॉक्टराें की सूची भेजी थी, उन्होंने निदेशक के समक्ष अपनी दलीलें दी.
लिखित स्पष्टीकरण में अधिकांश डॉक्टरों ने निजी प्रैक्टिस करने की बात स्वीकार की. कुछ डॉक्टरों ने कहा कि वह पहले वहां जाते थे, लेकिन अब वे वहां नहीं जाते हैं. निदेशक ने कहा कि ऐसी शिकायत दोबारा नहीं आयेगी, यह सुनिश्चित कराना आपका काम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें