Advertisement
ओरमांझी : भाईचारगी व प्रेम का संदेश देता है सरहुल
ओरमांझी : झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज के तत्वावधान में बुधवार को मुन्ना पतरा में प्रखंडस्तरीय सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष प्रो प्रेमनाथ मुंडा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ सरना स्थल पर दिलरंजन पाहन ने पूजा-अर्चना कर की. महोत्सव में विभिन्न गांवों से लोग सरना झंडा व कई आकर्षक […]
ओरमांझी : झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज के तत्वावधान में बुधवार को मुन्ना पतरा में प्रखंडस्तरीय सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष प्रो प्रेमनाथ मुंडा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ सरना स्थल पर दिलरंजन पाहन ने पूजा-अर्चना कर की. महोत्सव में विभिन्न गांवों से लोग सरना झंडा व कई आकर्षक झांकी लेकर पहुंचे. सभी का स्वागत आयोजन समिति किया.
महोत्सव में मुख्य अतिथि रांची सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल आपसी भाईचारगी व प्रेम का संदेश देता है. विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि सरहुल प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इस धरोहर को बचाये रखने की जरूरत है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना कर किया गया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक दूति पाहन, प्रमुख बुधराम बेदिया, उप प्रमुख जयगोविंद साहू, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी, चंपा देवी, जिप सदस्य रीना केरकेट्टा, सुंदरी तिर्की, बेलस तिर्की, मुंतजीर अहमद रजा, बालक पाहन, बल्लू पाहन, मानकी राजेंद्र शाही, बीणा देवी,अमरनाथ चौधरी, अशोक गुप्ता, तुलसी खरवार, भादो उरांव, रामधन बेदिया, सोमर उरांव, रमेश चंद्र उरांव,अघनु मुंडा, कांशी नाथ पाहन, गुदी सिंह मुंडा, मंगल उरांव, राजीव रंजन मुंडा, जगमोहन मुंडा ने सराहनीय भूमिका निभायी.
रातू : बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु ने मंगलवार को शाम साढ़े आठ बजे गुप्त सूचना पर कमड़े के पीडीएस दुकानदार उर्मिला देवी जायसवाल के घर से कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे बोलेरो मैक्सी ट्रक जेएच 01बीवी 9638 पर लदे 14 प्लास्टिक बोरी में सात क्विंटल चावल व जनवितरण प्रणाली का खाली चावल बोरा पकड़ा. वहां उपस्थित दो व्यक्ति सहित वाहन को रातू पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार डीलर उर्मिला देवी जायसवाल की दुकान कमड़े अखड़ा के पास है. वह हॉट लिप्स के पीछे घर बना कर रहती है. बुधवार को बिना कोई कार्रवाई किये जब्त मैक्सी ट्रक, प्लास्टिक बोरा में रखा चावल, खाली बोरा, हिरासत में लिये व्यक्ति को थाना से छोड़ दिया गया.
स्टॉक सही पाया : बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु ने बताया कि चावल डीलर उर्मिला देवी की दुकान का था, जो खाद्य निगम की बजाय प्लास्टिक बोरी में था.
लेकिन, जब स्टॉक का मिलान किया गया, तो उठाव चावल सही पाया गया. उन्होंने माना कि चावल पीडीएस का ही था. थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि चावल के कालाबाजारी के संबंध में बीडीओ, बीएसओ बीके सिंह सहित किसी ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया, इसलिए सभी को छोड़ना पड़ा.
जांच की मांग : जिप सदस्य अमर उरांव ने कहा कि पकड़े गये चावल जन वितरण प्रणाली के उर्मिला देवी की दुकान का था, तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? सवाल यह भी है कि जब स्टॉक सही है, तो प्लास्टिक बोरा में भरा चावल उसके घर में कहां से आया तथा रात्रि में ट्रक में लोड कर कहां भेजा जा रहा था. इसकी उच्चस्तरीय जांच हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement