रांची : बिरसा कृषि विवि के पूर्व कुलपति डॉ एमपी पांडेय पर लगे विभिन्न आरोपों की जांच अब तक शुरू नहीं हो सकी है. श्री पांडेय पर तथाकथित वित्तीय अनियमितता व नियुक्ति में गड़बड़ी संबंधी आरोप हैं. कृषि विभाग कुलपति पर लगे आरोपों की सूची (टर्म्स ऑफ रिफरेंस) झारखंड हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद को उपलब्ध नहीं करा रहा है.
गौरतलब है कि रि जस्टिस प्रसाद को मामले की जांच का जिम्मा राजभवन से मिला है. इससे संबंधित पत्र राजभवन ने उन्हें सौंप दिया है. कुलपति पर लगे आरोपों के बिंदु व इनकी सूची कृषि विभाग को देनी है. तीन सप्ताह बाद भी यह सूची विभाग ने नहीं दी है.