33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू :अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, छह घायल

तेज रफ्तार बाइक असंतुलित हुई, सड़क पर गिरे सवार बाइक चालक ने नहीं पहना था हेलमेट, हुई मौत रातू : थाना क्षेत्र के पाली पंडरा के समीप मंगलवार को बाइक से गिरने से बेलांगी निवासी समित मंगल कुजूर (25 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे मदया उरांव (बेलांगी) व टीकू लोहार (मखमंदरो) घायल […]

तेज रफ्तार बाइक असंतुलित हुई, सड़क पर गिरे सवार
बाइक चालक ने नहीं पहना था हेलमेट, हुई मौत
रातू : थाना क्षेत्र के पाली पंडरा के समीप मंगलवार को बाइक से गिरने से बेलांगी निवासी समित मंगल कुजूर (25 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे मदया उरांव (बेलांगी) व टीकू लोहार (मखमंदरो) घायल हो गये. घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. जानकारी के अनुसार तीन लोग यामहा फ्रेजर बाइक (जेएच01एइ- 7609) से कहीं जा रहे थे.
बाइक समित मंगल कुजूर चला रहा था. इसी क्रम में तेज गति से बाइक चला रहा समित असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया. हेलमेट नहीं पहनने से उसके सिर में गंभीर चोट आयी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
नामकुम : नामकुम बाजार के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दीपू उरांव (20 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी जबकि उसका साथी विशाल कुमार घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पुंदाग के कोइनारटोली का रहनेवाला दीपू वायरिंग का काम करता था. वह सरहुल के मौके पर अपने दोस्त के साथ खिजरी आया था.
सुबह दोनों घर जा रहे थे. इसी क्रम में जमशेदपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. वहीं दोपहर में दुर्गा सोरेन चौक पर अज्ञात वाहन के धक्के से युवक घायल हो गया. लोवाडीह निवासी उक्त युवक अरुण संत पॉल कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है. जिसे पीसीआर ने इएसआइ अस्पताल भिजवाया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
मांडर. करगे के निकट मंगलवार की शाम सड़क पार करने के दौरान बाइक के धक्के से गांव का ही अख्तर (40 वर्ष) घायल हो गया. उसका हाथ टूट गया है. हादसे में बाइक सवार बरगड़ी निवासी संदीप खलखो को भी चोट आयी है. दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें