17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्कूटी व बाइक में टक्कर के बाद दो गुट भिड़े

एक पक्ष के लोगों ने फास्ट फूड दुकान के कर्मी व वहां मौजूद लोगों की पिटाई कर दी पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, बाद में मामला सलटने पर छोड़ दिया गया रांची : सहजानंद चौक के समीप स्थित सोहराई भवन के पास सोमवार की सुबह एक बाइक व स्कूटी में टक्कर हो […]

एक पक्ष के लोगों ने फास्ट फूड दुकान के कर्मी व वहां मौजूद लोगों की पिटाई कर दी
पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, बाद में मामला सलटने पर छोड़ दिया गया
रांची : सहजानंद चौक के समीप स्थित सोहराई भवन के पास सोमवार की सुबह एक बाइक व स्कूटी में टक्कर हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई़
इसके बाद एक पक्ष के लोग (हिंदपीढ़ी निवासी) दोपहर में सोहराई भवन के पास पहुंचे. यहां दूसरे पक्ष के युवकों (हरमू हाउसिंग कॉलोनी खटाल निवासी) के नहीं मिलने पर दुकानदारों को निशाना बनाया गया. फास्ट फूड दुकान के कर्मचारी व ग्राहकों के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान दुकानदार एकजुट हो गये. थोड़ी देर बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी पहुंचे. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी़ इस दौरान पहुंची पुलिस ने मारपीट करनेवाले एक युवक को हिरासत में लिया और अरगाेड़ा थाना के सुपुर्द कर दिया़
बताया जाता है कि स्कूटी व बाइक में टक्कर होने के बाद हिंदपीढ़ी के युवक खटाल के युवकों से उलझ गये़ दोनों ओर से मारपीट हुई़ इस दौरान हरमू हाउसिंग कॉलाेनी स्थित खटाल के युवक भारी पड़े गये और हिंदपीढ़ी वालों की पिटाई कर दी़ उस समय ताे वे लोग चले गये़
बाद में 25-30 लोग लाठी-डंडा व हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और खटाल के युवकों की तलाश करने लगे़ खटाल के युवकों के नहीं मिलने पर वहां स्थित दुकान में तोड़फोड़ की़ वहां जो भी मिला, उसकी पिटाई करने लगे. पुलिस के पहुंचने पर वे लोग फरार हो गये़ इस संबंध में अरगाेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी व बाइक में टक्कर के बाद बच्चा-बच्चा में विवाद हुआ था़ मामले को सलटा लिया गया है. हिरासत में लिये गये युवक को छोड़ दिया गया.
रांची : ऑटो चालकों से रंगदारी मांगने व धमकी देने वाले नाटा यादव (नागा बाबा खटाल के समीप का निवासी) के खिलाफ तीन ऑटो मालिकों ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिसमामले की जांच में जुट गयी है़ ऑटो मालिक धीरज कुमार यादव, सुमित यादव व धर्मेंद्र यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़
धीरज यादव ने प्राथमिकी में कहा है कि उनका ऑटो जाकिर हुसैन पार्क से ओरमांझी तक चलता है. वहां से चलने वाले सभी ऑटो चालकों या मालिकों से नाटा यादव रंगदारी वसूलता है़ चार अप्रैल को उसने धीरज यादव के चालक नीतम कुमार यादव से रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर उसके पॉकेट से 1200 रुपये निकाल लिये़ सुमित यादव के चालक राजन अंसारी व धर्मेंद्र यादव के चालक के पाॅकेट से भी नाटा ने रुपये निकाल लिये और कहा कि यदि यहां से ऑटो चलाना है, तो रंगदारी देनी होगी.
जब तीनों ऑटो मालिक नाटा यादव से इस संबंध में बात करने गये, तो वह गाली-गलौज करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि यदि जाकिर हुसैन पार्क के पास से ऑटो चलाना है, तो रंगदारी देनी होगी. वरना यहां से आॅटाे नहीं चलेगा़ उसके बाद उक्त मालिकों ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें