Advertisement
रांची : कॉलेजों में रॉक शो व शॉर्ट फिल्में दिखायी जायेंगी
रांची : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को विभिन्न कॉलेजों के कैंपस एंबेसडर की बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता रांची के अपर समाहर्ता (नक्सल) सह स्वीप कार्यक्रम के वरीय प्रभारी राजेश कुमार बरवार ने की. बैठक में उन्होंने सारे विद्यार्थियों से कहा कि उनके पास अब समय कम है और मिशन बहुत बड़ा है. मतदाता […]
रांची : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को विभिन्न कॉलेजों के कैंपस एंबेसडर की बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता रांची के अपर समाहर्ता (नक्सल) सह स्वीप कार्यक्रम के वरीय प्रभारी राजेश कुमार बरवार ने की. बैठक में उन्होंने सारे विद्यार्थियों से कहा कि उनके पास अब समय कम है और मिशन बहुत बड़ा है.
मतदाता जागरूकता के लिए सिर्फ कैंपस तक ही सीमित न रहें, बल्कि कॉलेज से बाहर भी आम लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें. श्री बरवार ने कहा कि बेहतर कम्यूनिकेशन के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनेगा, जिसमें कैंपस एंबेसडर के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी होंगे. बैठक में आइआइएम रांची, संत जेवियर्स कॉलेज, झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी, रांची यूनिवर्सिटी, मारवाड़ी कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज व राम लखन सिंह यादव कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे.
27 को रॉक शो का आयोजन : बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी श्वेता वेद ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए 27 अप्रैल को संत जेवियर्स कॉलेज में रॉक शो का आयोजन किया जायेगा. इसमें रॉक बैंड्स के बीच प्रतियोगिता होगी. इसके अलावा 25 अप्रैल को साइक्लोथॉन का आयोजन भी होगा. इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवा वर्ग भाग ले सकेंगे. निबंधन मुफ्त होगा.
शाॅर्ट फिल्म फेस्टिवल भी होगा
बैठक में श्वेता वेद ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें 60 सेकेंड तक के वीडियो नॉमिनेट हो सकेंगे. स्टूडेंट्स इसे ग्रुप में या अकेले भी बना सकते हैं. इसके लिए हर कॉलेज से पांच नॉमिनेशन लिये जायेंगे.
मतदाता जागरूकता के लिए होंगे विभिन्न आयोजन
श्वेता वेद ने कैंपस एंबेसडर्स से कॉलेजों में की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली. उनसे इस महीने की कार्ययोजना के बारे में भी जाना. एंबेसडर्स ने बताया कि कैंपस जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक, कैंडल मार्च, रंगोली प्रतियोगिता व स्लोगन राइटिंग आदि का आयोजन किया जा रहा है. इस पर श्वेता वेद ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए आने वाले दिनों में हस्ताक्षर अभियान, निबंध प्रतियोगिता, इलेक्टोरल क्विज, बाइक रैली, मानव शृंखला और विभिन्न खेलों का भी आयोजन होगा.
वीपीपैट व सी-विजिल एप की जानकारी दी
रांची. समाहरणालय भवन के ब्लॉक ए स्थित कमरा नंबर 207 में लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के लिए मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मौके पर मास्टर ट्रेनरों ने प्रशासनिक अधिकारियों को एमसीएमसी व सी-विजिल समेत कई कोषांगों की जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर अनुज कुमार श्रीवास्तव ने अाचार संहिता, एमसीएमसी व सी-विजिल एप के बारे में बताया. वहीं, मास्टर ट्रेनर भूपेश श्रीवास्तव ने वीवीपैट मशीन के बारे में विस्तार से बताया. ट्रेनर भारद्वाज मिश्रा ने परिवहन कोषांग के बारे में बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement