रांची : पैसे की कमी के कारण राज्य में कई जगहों पर सड़कों का काम बंद हो गया है. एक माह तक तो किसी तरह काम खींचा गया, लेकिन अब पूरी तरह काम बंद कर दिया गया है.
Advertisement
फंड की कमी के कारण बंद हो गया सड़कों का निर्माण कार्य
रांची : पैसे की कमी के कारण राज्य में कई जगहों पर सड़कों का काम बंद हो गया है. एक माह तक तो किसी तरह काम खींचा गया, लेकिन अब पूरी तरह काम बंद कर दिया गया है. योजना को चालू हालत में दिखाने के लिए केवल कार्य स्थल पर छिटपुट लेबर दिख रहे हैं […]
योजना को चालू हालत में दिखाने के लिए केवल कार्य स्थल पर छिटपुट लेबर दिख रहे हैं और मामूली मेटेरियल का काम हो रहा है. इन योजनाअों में लगे मजदूर भी बैठ गये हैं.
वहीं मेटेरियल की आपूर्ति भी बंद हो गयी है. सड़क निर्माण में लगी सारी गाड़ियां भी बैठ गयी हैं. ठेकेदारों के लिए डीजल व मेटेरियल का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है. लेबर का भुगतान तक नहीं हो पा रहा है. ठेकेदार पैसे के भुगतान के लिए पथ विभाग मुख्यालय की दौड़ लगा रहे हैं.
खत्म हो गया है पैसा
पथ निर्माण विभाग में ठेकेदारों को बताया गया कि सड़क निर्माण मद की सारी राशि खत्म हो गयी है. अब नये वित्तीय वर्ष में ही राशि दी जा सकेगी. ठेकेदारों को बताया गया है कि अब उनका भुगतान अप्रैल के पहले संभव नहीं होगा.
अगर अप्रैल में भी भुगतान नहीं हो पाया, तो मामला खींच कर मई तक चला जायेगा. इसके बाद भी ठेकेदार पैसे के लिए दौड़ लगा रहे हैं.
नहीं चालू हो सके नये काम
बड़ी संख्या में ऐसी योजनाएं हैं, जिनका टेंडर निष्पादित हो गया था. ठेकेदारों को कार्यादेश भी मिल गया था, लेकिन राशि के अभाव में उन योजनाअों पर काम शुरू नहीं हो सका. ऐसे में योजनाएं पड़ी रह गयी. अब नये वित्तीय वर्ष में राशि के आवंटन होने पर ही उन पर काम शुरू हो सकेगा.
देनदारी से परेशान हैं ठेकेदार
ठेकेदार देनदारी से परेशान हैं. सप्लायरों से लेकर लेबर भुगतान के लिए ठेकेदारों के पास पैसा नहीं है. ठेकेदारों ने काम करके बिल अपने प्रमंडल कार्यालय में जमा कराया है, पर जनवरी से ही भुगतान रुके होने के कारण उन पर देनदारी बढ़ती गयी.
अब जाकर बड़ी राशि का भुगतान उन्हें करना है. इससे वे परेशान हो गये हैं. ठेकेदारों के करोड़ों का बिल प्रमंडल कार्यालयों में जमा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement