रांची : लोकसभा चुनाव कराने के लिए झारखंड पुलिस से जैप दो के कमांडेंट संजय रंजन सिंह, डीएसपी सहित 2222 जवानों को तेलंगाना भेजा गया है. जिन्हें भेजा गया है उनमें कमांडेंट इंचार्ज रैंक के चार अधिकारी, डीएसपी रैंक के 28 अफसर, इंस्पेक्टर रैंक के 28 अफसर, सब इंस्पेक्टर रैंक के 112 अफसर के अलावा 1540 सिपाही और 33 बॉडीगार्ड के अलावा अन्य श्रेणी के जवान शामिल हैं.
Advertisement
तेलंगाना: चुनाव में कमांडेंट सहित 2222 जवान भेजे गये
रांची : लोकसभा चुनाव कराने के लिए झारखंड पुलिस से जैप दो के कमांडेंट संजय रंजन सिंह, डीएसपी सहित 2222 जवानों को तेलंगाना भेजा गया है. जिन्हें भेजा गया है उनमें कमांडेंट इंचार्ज रैंक के चार अधिकारी, डीएसपी रैंक के 28 अफसर, इंस्पेक्टर रैंक के 28 अफसर, सब इंस्पेक्टर रैंक के 112 अफसर के अलावा […]
जानकारी के मुताबिक डीएसपी से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और अन्य श्रेणी के जवान में इको 29 कंपनी से लेकर इको 56 कंपनी के शामिल हैं. जवानों को शुक्रवार को ट्रेन से हैदराबाद और निजामाबाद के लिए रवाना गया है. सभी जवान और दूसरे अधिकारी संबंधित स्थानों पर वहां के सीनियर अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे.
इसके बाद आवश्यक के अनुसार जवानों को चुनाव ड्यूटी सहित सुरक्षा के अन्य कार्यों में लगाया जायेगा. चुनाव संपन्न करने के बाद फोर्स वापस झारखंड आयेगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार चुनाव में अधिक संख्या में फोर्स की आवश्यकता होती है.
ऐसे में जिन राज्यों से चुनाव के लिए फोर्स की मांग की जा रही थी, वहां पर आवश्यकता के अनुसार फोर्स को भेजा गया है. बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों को दूसरे राज्यों में चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में भेजा गया है.
चुनाव संपन्न कराने के बाद सीआरपीएफ के जवान भी वापस झारखंड आयेंगे. झारखंड में भी विभिन्न चरणों में लोकसभा चुनाव के दौरान बल की आवश्यकता होगी.
चुनाव में बलों की तैनाती को लेकर संबंधित जिला के एसपी से लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से अधिकांश बिंदुओं पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव के दौरान इलाके की संवेदनशीलता के हिसाब से सीआरपीएफ, जिला पुलिस, जैप सहित दूसरे जवानों को लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement