- बूथों पर ह्वील चेयर की भी सुविधा मुहैया करायी जायेगी
- अब तक जिले में 8175 दिव्यांग मतदाता चिह्नित
- इवीएम में होगी ब्रेल लिपि
रांची : रांची जिले में दिव्यांग मतदाताओं का नाम जोड़ने और उन्हें बूथ तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नियमित अभियान चलाया जा रहा है.
ऐसे मतदाताओं को ढूंढ़ने के लिए स्लोगन व लोगो भी तैयार किया गया है. पीडब्ल्यूडी कोषांग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं की मार्किंग करने का कार्य जारी है. अब तक रांची जिले में 8175 दिव्यांग मतदाता चिह्नित किये जा चुके हैं. इनमें नेत्रहीन 1143, बोलने-सुनने में अक्षम 807, लोकोमोटर दिव्यांग 4798 और अन्य कैटेगेरी के दिव्यांग 1427 हैं.
जानकारी के अनुसार इवीएम में दर्ज ब्रेल लिपि की मदद से नेत्रहीन मतदाता मतदान कर सकें, इसके लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था की जा रही है. सभी बूथों पर अस्थायी रैंप बनाया जायेगा. कई स्कूलाें में पहले से ही रैंप बना हुआ है. जिन जगहों पर नहीं है, वहां रैंप बनाया जायेगा. वहीं, जो चल पाने में असमर्थ हैं, उनके लिये पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा होगी. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदाता मित्र भी होंगे, जो उन्हें मतदान हॉल तक ले जाने में मदद करेंगे. ह्वील चेयर भी होगा, जिसके जरिये उन्हें बूथ तक ले जाया जायेगा.
प्रत्येक पंचायत में दो-दो ह्वील चेयर होगा : प्रत्येक पंचायत में दिव्यांग मतदाताओं के लिए दो-दो ह्वील चेयर होगा़ वहीं, शहरी क्षेत्र के दिव्यांगों के लिए जिला समाज कल्याण शाखा से ह्वील चेयर मुहैया कराया जायेगा.
किस विधानसभा में कितने दिव्यांग
विधानसभा बूथ नेत्रहीन बोलने-सुनने लोकोमोटर अन्य
में अक्षम दिव्यांग दिव्यांग
तमाड़ 182 150 456 297 1085
सिल्ली 151 154 619 64 988
खिजरी 176 155 750 160 1241
रांची 45 35 89 162 331
हटिया 86 20 289 274 669
कांके 188 52 1029 69 1338
मांडर 315 241 1566 401 2523
पार्टियों की उपस्थिति में हुआ इवीएम का रैंडमाइजेशन
रांची : लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले इवीएम-वीवीपैट का पहला रैंडमाइजेशन शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के समक्ष किया गया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों व प्रतिनिधियों को बताया गया कि चुनाव आयोग के साॅॅफ्टवेयर के माध्यम से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का रैंडमाइजेशन कर यह तय किया जाता है कि कौन सा बैलेट यूनिट-कंट्रोल यूनिट कहां भेजा जाना है. उपायुक्त श्री रे बताया कि प्राप्त इवीएम-वीवीपैट को मोरहाबादी स्थित स्ट्रांग रूम में विधानसभावार शिफ्ट किया जायेगा. इवीएम-वीवीपैट को शिफ्ट करने की प्रक्रिया राजनीतिक दलों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगी. एसएसपी अनीष गुप्ता ने सभी राजनीतिक दलों से कहा है कि नकारात्मक ढंग से चुनाव को प्रभावित करनेवाले संदिग्धों की सूची एक सप्ताह के अंदर दें. उन्होंने कहा कि कहीं किसी बूथ में, किसी जगह पर ऐसी कोई भी सूचना है कि कोई व्यक्ति, समूह या संगठन मतदाताओं को डरा-धमका सकता है, तो इसकी जानकारी तत्काल दें.
मतदाताओं को नि:शुल्क वाहन सेवा दी, तो खैर नहीं : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वाहन की नि:शुल्क सेवा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. केवल उम्मीदवार, उनके परिजन और उम्मीदवार के एजेंटों को ही व्यावसायिक वाहन के इस्तेमाल की छूट होगी. वहीं, किराये पर वाहन लेकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने पर रोक रहेगी. ऐसा करते पकड़े जाने पर वाहन मालिकों पर भ्रष्ट आचरण अपनाने का मामला दर्ज किया जायेगा. इस संबंध में रांची लोकसभा के वाहन कोषांग ने आदेश जारी कर दिया है.