Advertisement
रांची : ब्राउन शुगर व रिवॉल्वर के साथ तीन युवक गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात सहजानंद चौक से आगे स्वागत मैरेज हॉल के समीप चेकिंग के दौरान एक कार(जेएच 01 एजे-9836) पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया.युवकों के नाम हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली निवासी मो इमरान, हरमू के करम चौक विद्यानगर निवासी शिवा कुमार उर्फ गड़या, हरमू हाउसिंग कॉलोनी […]
रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात सहजानंद चौक से आगे स्वागत मैरेज हॉल के समीप चेकिंग के दौरान एक कार(जेएच 01 एजे-9836) पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया.युवकों के नाम हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली निवासी मो इमरान, हरमू के करम चौक विद्यानगर निवासी शिवा कुमार उर्फ गड़या, हरमू हाउसिंग कॉलोनी जनता फ्लैट 2/3, पोस्ट ऑफिस के समीप का निवासी अनंत प्रकाश शर्मा हैं.
उनके पास से पुलिस ने 160 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक रिवाॅल्वर व एक गोली बरामद किया है. कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इमरान ने पुलिस को बताया कि वे लोग धनबाद से ब्राउन शुगर लेकर आ रहे थे, जिसे शहर के स्कूल, कॉलेजाें के आसपास बेचते थे. उनलोगों ने ब्राउन शुगर की .
30 मिली ग्राम की एक पुड़िया की कीमत 120 रुपये बतायी. स्कूल कॉलेजों के पास एक पुड़िया 200 रुपये में बेची जाती है. छापेमारी दल में हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, अरगोड़ा थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल, दारोगा मिथिलेश सिंह, जमादार अशोक सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement