रांची : रातू रोड स्थित इंद्रपुरी के तारा गुप्ता बिल्डिंग स्थित एसबीआइ के एटीएम में बुधवार की देर रात अपराधियों ने तोड़-फोड़ कर रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. इस संबंध में रांची क्षेत्र के एटीएम को ऑर्डिनेटर दुर्गा दत्त ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस व फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
बताया जाता है कि उस एटीएम में गार्ड नहीं था, उसी का लाभ उठा कर अपराधियों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया. अपराधियों ने एटीएम की स्क्रीन व सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया.